
स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड में आयोजित हो रहे महिला विश्व कप 2022 (Womens World Cup 2022) में मगंलवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 7 विकेट से हरा दिया। इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की लगातार दूसरे मैच में ये दूसरी जीत है। पहले मैच में टीम में इंग्लैंड को 12 रन से हराया था। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पूर्व टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ 6 मार्च को खेले गए मैच में पाकिस्तान को 107 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 190 रन बनाए। टीम की ओर से सर्वाधिक 78 रन कप्तान बिस्माह मारूफ ने बनाए। उन्होंने 122 गेदों का सामना करते हुए पारी में 8 चौके भी जमाए। इसके अलावा आलिया रियाज ने 53 रनों की शानदार पारी खेली। इन दोनों को छोड़ कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सकी।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शानदार आगाज, पाकिस्तान के खिलाफ बरकरार रखा जीत का अजेय रिकॉर्ड
6 बार की विश्व कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की ओर से छह गेंदबाजों ने गेंदबाजी की, जिनमें से पांच विकेट लेने में कामयाब रही। एलेना किंग के खाते में 2 विकेट आए। वहीं मेगन, एलिसा पैरी, एमांडा वेलिंग्टन और निकोला केरी 1-1 विकेट लेने में कामयाब रही।
ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
194 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 34.4 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज एलेसा हेली और रिचल हेंस के बीच पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई। हेली ने 79 गेंदों में 72 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं हेंस 34 रन बनाकर आउट हुई। इसके अलावा मेग लेनिंग 35 रन बनाकर आउट हुई। एलेसा पेरी 26 और बेथ मूनी 23 रन बनाकर नाबाद रही।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर के बाद ये मुकाम हासिल करने वाली दूसरी भारतीय क्रिकेटर बनीं मिताली राज
बेअसर रही पाक गेंदबाजी
पाकिस्तान की ओर से सभी गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए। डायना बेग ने तो 8.80 की इकोनॉमी से रन लुटाए। 4 ओवर के स्पैल में उन्होंने 35 रन लुटा दिए। इस दौरान वे एक भी विकेट नहीं ले सकी। इसके अलावा ओमैमा सोहेल 2 विकेट लेने में कामयाब रही, वहीं निसारा सिंधु के खाते में 1 विकेट आया।
यह भी पढ़ें:
शेन वॉर्न की मौत के बाद पहली बार उनके बच्चों का बयान आया सामने, सुनकर आपके भी छलक पड़ेंगे आंसू