सार
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की यह वर्ल्ड कप मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 11वीं जीत है। पाक के खिलाफ अब तक खेले गए सभी 11 मुकाबलों में भारत को जीत हासिल हुई है। वर्ल्ड कप में भारत का अगला मुकाबला 10 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket Team) की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) को महिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर (Sachin Tenkulkar) कहा जाता है। जिस प्रकार सचिन तेंदुलकर रनों का अंबार खड़ा कर पुरुष क्रिकेट में शिखर पर हैं, उसी प्रकार मिताली राज के नाम भी महिला क्रिकेट के कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। अब उन्होंने सचिन के ही एक रिकॉर्ड की बराबरी कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक मे दर्ज करवा लिया है।
भारत की एकदिवसीय कप्तान मिताली राज रविवार को 6 वनडे विश्व कप में खेलने वाली भारत की दूसरी और वर्ल्ड क्रिकेट की तीसरी क्रिकेटर (पुरुष और महिला क्रिकेटर को मिलाकर) बन गई हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शानदार आगाज, पाकिस्तान के खिलाफ बरकरार रखा जीत का अजेय रिकॉर्ड
उन्होंने यह उपलब्धि तब हासिल की जब भारत ने यहां माउंट माउंगानुई में चल रहे महिला विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में कदम रखा। मिताली सचिन तेंदुलकर और जावेद मियांदाद के बाद 6 वनडे विश्व कप में खेलने वाली तीसरी क्रिकेटर हैं। इसके साथ ही वह छह वनडे वर्ल्ड कप में खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर भी बन गई हैं। मिताली ने 2000 में विश्व कप में पदार्पण किया था।
भारत का वर्ल्ड कप में शानदार आगाज
आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीत के साथ शानदार आगाज किया है। भारत ने अपने पहले मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान को 107 रनों से हरा दिया। 245 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम 43 ओवर में 137 रन बनाकर ही ढेर हो गई। भारत की ओर से राजेश्वीर गायकवाड़ ने 4 विकेट लेकर पाकिस्तानियों की कमर तोड़कर रख दी।
पूजा-स्नेह की शानदार बल्लेबाजी
पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से इस मैच में तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए। पूजा वस्त्राकर (67 रन), स्मृति मंधाना (52 रन) और स्नेह राणा (53* रन) ने शानदार प्रदर्शन किया।
महिला वर्ल्ड कप में अजेय रहा पाक के खिलाफ रिकॉर्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की यह वर्ल्ड कप मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 11वीं जीत है। पाक के खिलाफ अब तक खेले गए सभी 11 मुकाबलों में भारत को जीत हासिल हुई है। वर्ल्ड कप में भारत का अगला मुकाबला 10 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा।
यह भी पढ़ें:
Women's World Cup 2022: इन 5 खिलाड़ियों की बदौलत विश्व विजेता बनेगी टीम इंडिया
IND vs SL: 100वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने खास अंदाज में किया विराट कोहली का सम्मान