सार

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की यह वर्ल्ड कप मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 11वीं जीत है। पाक के खिलाफ अब तक खेले गए सभी 11 मुकाबलों में भारत को जीत हासिल हुई है। वर्ल्ड कप में भारत का अगला मुकाबला 10 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। 
 

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी महिला विश्व कप 2022 (ICC Womens World Cup 2022) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket Team) ने जीत के साथ शानदार आगाज किया है। भारत ने अपने पहले मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान (Pakistan) को 107 रनों से हरा दिया। 

245 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम 43 ओवर में 137 रन बनाकर ही ढेर हो गई। भारत की ओर से राजेश्वीर गायकवाड़ ने 4 विकेट लेकर पाकिस्तानियों की कमर तोड़कर रख दी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की यह वर्ल्ड कप मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 11वीं जीत है। पाक के खिलाफ अब तक खेले गए सभी 11 मुकाबलों में भारत को जीत हासिल हुई है। वर्ल्ड कप में भारत का अगला मुकाबला 10 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। 

तीन बल्लेबाजों ने जमाए अर्धशतक 

पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से इस मैच में तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए। पूजा वस्त्राकर (67 रन), स्मृति मंधाना (52 रन) और स्नेह राणा (53* रन) ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत की शुरुआत सबसे खराब रही। पारी के तीसरे ओवर में डायना बेग ने शैफाली वर्मा (0) को क्लीन बोल्ड कर दिया। हालांकि इसके बाद दीप्ति और मंधाना की जोड़ी ने भारतीय पारी को परवान चढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े। 

बीच के ओवर्स में लड़खड़ाई टीम इंडिया 

मंधाना ने पारी के 22वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। उसी ओवर में ये साझेदारी भी टूट गई। नैशरा संधू ने दीप्ति (40 रन) को बोल्ड किया। इसके तुरंत बाद अनम अमीन ने मंधाना (52 रन) को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद भी विकेटों का पतन जारी रहा। निदा डार ने हरमनप्रीत कौर (5 रन) और ऋचा घोष (1 रन) को आउट किया। 31वें ओवर में भारत का स्कोर 112/5 पर आ गया। 34वें ओवर में नशरा संधू ने कप्तान मिताली राज (9 रन) को आउट कर भारत की उम्मीदों को झटका दिया। 

पूजा-स्नेह ने संभाली भारतीय पारी 

इसके बाद स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई बल्कि तेजी से रन भी बनाए। वस्त्राकर और राणा ने सातवें विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी की। पूजा ने 114 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों में 67 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके भी जमाए। वहीं स्ने राणा 48 गेंदों में 53 रन बनाकर नाबाद रही। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके भी जमाए। 

पाकिस्तान की ओर से निशारा सिंधु और निदा डार दो-दो विकेट लेने में कामयाब रही। वहीं डायना बेग, अनीम अमीन और फातिमा सना एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहीं। 

यह भी पढ़ें: 

Women's World Cup 2022: इन 5 खिलाड़ियों की बदौलत विश्व विजेता बनेगी टीम इंडिया

IND vs PAK मैच कहां देखें LIVE? पुरुषों से कितने साल पहले शुरू हुआ था महिला वर्ल्ड कप? जानें और भी बहुत कुछ

IND v SL: रवींद्र जडेजा ने खेली टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और तोड़ दिया कपिल देव का 26 साल पुराना रिकॉर्ड