Pakistan vs Afghanistan: क्यों अफगानिस्तान की जीत की दुआ करेंगे भारतीय फैंस, पाकिस्तान जीता तो कौन होगा बाहर

एशिया कप (Asia Cup) में सुपर-4 का आज का मुकाबला भले भारत नहीं खेल रहा है लेकिन भारत (Team India) के लिए यह मैच काफी मायने रखता है। क्योंकि आज के मैच में अफगानिस्तान जीता (Afghanistan) तो भारत के लिए कुछ उम्मीद बढ़ जाएगी।
 

Pakistan vs Afghanistan. एशिया कप में आज का मुकाबला भारत के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि पाकिस्तान के जीतते ही भारत एशिया कप से बाहर हो जाएगा। वहीं अफगानिस्तान मैच जीतता है तो भारत की उम्मीदें बरकरार रहेंगी। इस मैच का रिजल्ट ही एशिया कप में भारत और अफगानिस्तान की टीमों का रिजल्ट तय करेंगी। पाकिस्तान जीतता है तो दोनों टीमें यानी भारत और अफगानिस्तान रेस से बाहर हो जाएंगे। 

दो टीमों का भविष्य तय होगा
पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें शरजाह में भिडेंगी तो भारत का भविष्य तय हो जाएगा। यदि चमत्कार हुआ और अफगानिस्तान ने किसी तरह से पाकिस्तान को मात दे दी तो मुकाबला कड़ा हो जाएगा। यही कारण है कि टीम इंडिया के करोड़ों प्रशंसक आज के मैच में अफगानिस्ता को जीतते हुए देखना चाहेंगे। यदि पाकिस्तान जीत गया तो श्रीलंका और पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचना पक्का हो जाएगा। 

Latest Videos

पाकिस्तान के चांस ज्यादा
एशिया कप में अभी तक के प्रदर्शन को देखा जाए तो ग्रुप स्टेज पर तो अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया। तब उन्होंने बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों  को हरा दिया। लेकिन सुपर-4 मुकाबले में अफगानिस्तान को श्रीलंका के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं पाकिस्तान की बात करें तो वह भारत को हराकर सातवें आसमान पर है। पाकिस्तान के कई बल्बेबाज फार्म में हैं और उनकी गेंदबाजी भी शानदार हो रही है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि आज का मैच पाकिस्तान आसानी से जीत लेगा। 

दोनों टीमें करेंगी जीत की कोशिश
पाकिस्तान और अफगानिस्तान पड़ोसी मुल्क हैं लेकिन खेल के प्रति अफगानिस्तान में भी अब दीवानगी बढ़ती जा रही है। अफगानिस्तान के एक फैन ने हार्दिक पांड्या को टीवी पर किस किया था जब उन्होंने पाकिस्तान को हराया था। वही हाल आज भी होगा। भारत के करोड़ों प्रशंसक अफगानिस्तान को जीतते हुए देखना चाहते हैं। 

यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा की स्टेट ड्राइव: T20 विश्व कप से पहले एक्सपीरिमेंट करते रहेंगे, कूल है ड्रेसिंग रूम का माहौल
 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी