पुजारा को लेकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का खुलासा, कहा- वे क्रीज पर चट्टान की तरह खड़े हो जाते हैं

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कहा कि पिछले सीजन में पुजारा हमारे लिए सिरदर्द बन गए थे। वो भारत के लिए एक छोर से चट्टान की तरह खेड़े हो गए थे। पूरे दिन उनकी एकाग्रता बनी रहती थी। ऐसे में मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों के लिए वो सबसे मुश्किल बल्लेबाज हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 26, 2020 6:00 PM IST / Updated: Apr 27 2020, 10:34 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क. कोरोना वायरस के चलते कई देशों में लॉकडाउन चल रहा है। इस दौरान कई क्रिकेट टूर्नामेंट या तो स्थगित कर दिए गए हैं या फिर उन्हें रद्द कर दिया गया है। ऐसे में खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गए हैं। आए दिन किसी न किसी खिलाड़ी की प्रतिक्रिया लाइव चैट पर आ जाती है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारतीय बल्लेबाज चतेश्वर पुजारा को लेकर एक प्रतिक्रिया दी है। पैट ने कहा कि पुजारा को आउट करना काफी मुश्किल काम है। वे चट्टान की तरह क्रीज पर जम जाते हैं। 

पिछले सीजन में पुजारा हमारे लिए सिरदर्द थे

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कहा कि पिछले सीजन में पुजारा हमारे लिए सिरदर्द बन गए थे। वो भारत के लिए एक छोर से चट्टान की तरह खेड़े हो गए थे। पूरे दिन उनकी एकाग्रता बनी रहती थी। ऐसे में मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों के लिए वो सबसे मुश्किल बल्लेबाज हैं। 

पुजारा टेस्ट के सबसे मुश्किल खिलाड़ी

दरअसल, पैट कमिंस ने बातें इन्स्टाग्राम लाइव चैट में कही हैं। जिसमें पुजारा को सबसे मुश्किल टेस्ट खिलाड़ी बताया है। उन्होंने कहा, गेंदबाजों को पुजारा का विकेट लेने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। वे पिच पर एक छोर पकड़कर खड़े हो जाते हैं साथ ही रन भी बटोर लेते हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने ऐसा कई बार साबित भी किया है और शायद यही वजह है कि नाथन लायन ने उन्हें भारत की नई दीवार कहा था।

द्रविड़ की तरह तकनीक का करते हैं इस्तेमाल

बतादें कि इससे पहले राहुल द्रविड़ को दिवार कहा जाता था। जो लम्बे समय तकर क्रीज पर खड़े रहते थे। और साथ में तकनीक का प्रयोग करते हुए रन भी बना लेते थे। चतेश्वर पुजारा में भी कुछ ऐसे ही खूबी है। वे भी द्रविड़ की तरह तकनीक का भरपूर प्रयोग करते हैं और क्रीज पर टिक कर गेंदबाजों के लिए परेशानी खड़ी करते हैं। 
 

Share this article
click me!