'भारत ना हो, तो हम तबाह हो जाएंगे', आखिरकार पाकिस्तान ने कबूली अपनी लाचारी, PCB चीफ रमीज रजा ने किया खुलासा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और पूर्व कमेंटेटर रमीज राजा भारत को लेकर दिए गए बयान को लेकर चर्चा में है। उन्होंने कहा कि भारत ना हो, तो हम तबाह हो जाएंगे।

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2021 3:11 AM IST / Updated: Oct 08 2021, 10:43 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : कहते हैं ना कि सच कितना भी छुपा लो, वह जुबान पर आ ही जाता है। कुछ ऐसा ही सच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा (Ramiz Raja) ने बताया है। हाल ही में भारत को लेकर दिए बयान के बाद वह एक बार फिर चर्चा में आ गए। दरअसल, रमीज राजा ने अंतर प्रांतीय को-ऑर्डिनेशन पर स्टैंडिंग कमेटी बैठक में बड़ा खुलासा किया और कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) का क्रिकेट बोर्ड भारत (India) की वजह से चलता है, क्योंकि आईसीसी की 90% फंडिंग भारत ही करता है। इसके बाद आईसीसी पाकिस्तान को पैसा देता है और टूर्नामेंट कराता है। 

पाक का कंट्रीब्यूशन जीरो
इस बैठक में रमीज राजा से एक सांसद ने पूछा कि हमें तो पैसा ICC से मिलता है। इस पर राजा ने कहा कि आईसीसी की ओर से PCB और पाकिस्तान क्रिकेट को 50% फंडिंग मिलती है और ICC को 90% फंडिंग भारत से मिलती है।  कल अगर भारतीय प्रधानमंत्री ये सोच ले कि हम पाकिस्तान को फंडिंग नहीं देंगे, तो हमारा क्रिकेट बोर्ड खत्म भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि, पीसीबी को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की फंडिंग से ज्यादा आत्मनिर्भर होने की जरूरत है। एक और सांसद ने राजा से पूछा- पाकिस्तान कितना कंट्रीब्यूट करता है ICC के लिए? जवाब में राजा ने कहा- कुछ नहीं। हमारा कंट्रीब्यूशन जीरो है।

भारत को हराने पर मिलेगा ब्लैंक चैक
PCB चीफ ने कहा कि, एक इंवेस्टर ने मुझे वादा किया है कि अगर पाकिस्तान आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को हरा देता है तो पीसीबी के लिए एक ब्लैंक चेक तैयार मिलेगा। 

पाकिस्तान को मजबूत बनाना लक्ष्य
बैठक में रमीज राजा ने पाकिस्तान क्रिकेट को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान आर्थिक रूप से मजबूत होता तो इंग्लैंड और पाकिस्तान देश के अपने दौरे रद्द नहीं करते। मैं पाकिस्तान क्रिकेट को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। अगर हमारी क्रिकेट अर्थव्यवस्था मजबूत है, तो हमें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमों द्वारा इस्तेमाल नहीं किए जाएंगे। बता दें कि कुछ दिन पहले ही न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने महज एक हफ्ते से भी कम समय में पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था।

ये भी पढ़ें- कंजी आंखे-सुनहरे बाल, इतनी खूबसूरत हैं दीपक की होने वाली दुल्हनियां, स्टाइल में देती है बड़ी एक्ट्रेसेस को मात

फोटोज में देखें किस तरह IPL के दूसरे फेज में चहल की वाइफ ने लगाया ग्लैमर का तड़का, 1-1 फोटो पर मिले लाखों LIKE

जीवा हो या वामिका...अपनी बेटियों को लक्ष्मी स्वरूप मानते हैं धोनी से लेकर भज्जी तक ये खिलाड़ी

Share this article
click me!