BCCI ने इस खिलाड़ी को दो साल से नहीं दी पेमेंट, भाई कोरोना संक्रमित, मां को सांस में तकलीफ

Published : May 01, 2021, 12:27 PM IST
BCCI ने इस खिलाड़ी को दो साल से नहीं दी पेमेंट, भाई कोरोना संक्रमित, मां को सांस में तकलीफ

सार

BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा- हमने पहले बीसीसीआई (BCCI) को चालान भेजा था लेकिन उन्होंने हमें बताया कि उनमें कुछ गलतियां हैं। सभी चालान फिर से मार्च में भेजे गए हैं और जल्द ही पेमेंट मिल जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड माना जाता है। लेकिन कोरोना संकट में बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों का पेमेंट नहीं किया है। बिहार के 21 वर्षीय तेज गेंदबाज (fast bowler) प्रशांत सिंह (Prashant Singh) को पिछले दो सीजन से बीसीसीआई ने  मैच फीस (match fees) नहीं दी है। प्रशांत के बड़े भाई कोरोना संक्रमित हैं और वो उनके इलाज के खर्च को लेकर चिंतित हैं। इसके साथ ही उनकी मां को भी सांस लेने में दिक्कत हो रही है। 

अंडर-23 क्रिकेटर प्रशांत सिंह अपने परिवार में एक मात्र कमाने वाले हैं। वह बिहार के एकमात्र खिलाड़ी नहीं हैं जिनका पमेंट नहीं हुआ है। राज्य के अंडर -23 और अंडर -19 के साथ-साथ वरिष्ठ टीम के क्रिकेटर्स 2019-20 और 2020-21 सीज़न के लिए बीसीसीआई से पेमेंट का इंतजार कर रहे हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दिसंबर में ही मुआवजा पैकेज देने से इंकार कर दिया था। 

मिलने हैं 8 लाख रुपए
प्रशांत सिंह के अनुसार उन्हें करीब 8 लाख रुपए मिलने हैं। जब भी मेरे फोन में कोई मैसेज आता है तो मुझे लगता है कि पैसे जमा हो गए हैं। पिछले साल मुझे अपनी बड़ी बहन की शादी करनी थी। मैंने पैसे उधार लिए, सोचा था जब मुझे मैच फीस मिलेगी तो चुका दूंगा। मैंने 2016 में अपने पिता को खो दिया। अब मेरे बड़े भाई कोरोना संक्रमित हैं। मुझे नहीं पता कि मुझे कहां से पैसा मिलेगा।

क्या कहना है बिहार बोर्ड का
बिहार क्रिकेट बोर्ड (BCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पेमेंट में देरी इसलिए हुए की बीसीसीआई को जो वाउचर भेजे गए थे उसमें गलती थी। BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि वाउचर्स को एक बार फिर बीसीसीआई के पास भेज दिया गया है। जबकि बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें भुगतान जारी करने से पहले दस्तावेजों की फिर से जांच करनी होगी।

जल्द होगा भगुतान
BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा- हमने पहले बीसीसीआई को चालान भेजा था लेकिन उन्होंने हमें बताया कि उनमें कुछ गलतियां हैं। सभी चालान फिर से मार्च में भेजे गए हैं और जल्द ही पेमेंट मिल जाएगा।

कितनी मिलती है फीस
बीसीसीाई द्वारा रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले खिलाड़ियों को एक मैच के दौरान लगभग 45000 रुपए प्रतिदिन की फीस दी  जाती है। 

PREV

Recommended Stories

2025 बना संन्यास का साल: इन 8 स्टार खिलाड़ियों ने लिया रिटायरमेंट
IPL Mini Auction 2026: किस टीम को चाहिए कौन सा खिलाड़ी? जानिए पूरा प्लान