आईपीएल ऑक्‍शन से कुछ दिन पहले इस इंग्‍लिश बल्‍लेबाज ने पीएसएल में मचाया धमाल, जमा दिया ताबड़तोड़ शतक

लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) के खिलाफ क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) के लिए खेल रहे इंग्लैंड के जेसन रॉय (Jason Roy) ने दूसरी इनिंग में गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 57 गेंदों में 116 रन की धमाकेदार पारी खेली।

 

स्‍पोट्र्स डेस्‍क। आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2022) शुरू होने वाला है और दस फ्रेंचाइजी मौजूदा समय में खेली जा रही टी20 क्रिकेट पर नजर बनाए हुए हैं। नजरें पड़ोसी देश पाकिस्‍तान में हो रही पीएसल (PSL 2020) पर भी हैं। जहां विदेशी ख‍िलाड़ी अपनी फॉर्म दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग को द‍िखा रहे हैं। एक दिन पहले ही इंग्‍ल‍िश बल्‍लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने 200 से ज्‍यादा के स्‍ट्राइट रेट से शतक जड़कर आईपीएल फ्रेंचाइजीस का ध्‍यान अपनी ओर जरूर खींचा होगा। आइए आपको भी बताते हैं इस मैच की पूरी डिटेल।

 

Latest Videos

 

57 गेंदों में 116 रन की धमाकेदार पारी
पाकिस्तानी सुपर लीग मैच में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेल रहे इंग्लैंड के जेसन रॉय ने दूसरी इनिंग में गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 57 गेंदों में 116 रन की धमाकेदार पारी खेली। कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 204/5 रन बनाए थे, लेकिन रॉय की शानदार पारी, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे, ने मैच को उनसे छीन लिया। अंत में उन्हें 16वें ओवर में डेविड विसे की गेंद पर हारिस रऊफ ने कैच कराया। रॉय ने इसे लैप किया था और अंत में शॉर्ट फाइन लेग पर कैच आउट हुए। ग्लेडियेटर्स ने केवल 3 गेंद शेष रहते और 7 विकेट से मैच अपने नाम किया।

 

 

रविवार को ही टीम के साथ जुड़े थे रॉय
रॉय इस अहम मैच से पहले रविवार को क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम में शामिल हुए थे। उनके आगमन ने क्वेटा को अपनी योजनाओं को बदलने में मदद की क्योंकि उन्होंने अन्यथा सामान्य ग्लेडिएटर पक्ष को एक अलग आयाम प्रदान किया। अंग्रेज अंतरराष्ट्रीय ड्यूटी से लौटे क्योंकि वह इंग्लैंड के टी 20 अंतर्राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे जो वेस्टइंडीज के खिलाफ थे।

वेस्‍टइंडीज के खि‍लाफ ऐसा था प्रदर्शन
पांच मैचों की T20I श्रृंखला में, रॉय ने उतार-चढ़ाव भरा प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले T20I में 6 रन बनाए और उसके बाद 45 रन की पारी खेली जिसमें छह चौके और दो छक्‍के शामिल थे। तीसरे टी20 में रॉय का विकेट 19 रन पर गिर गया क्योंकि इंग्लैंड वेस्टइंडीज के 225 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा था। इसके बाद रॉय ने चौथे में 42 गेंदों में अर्धशतक लगाया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh