आईपीएल 2023 में बोली लगाने से पहले इन 3 प्लेयर्स से पीछा छुड़ाएगी पंजाब किंग्स, ये ऑलराउंडर हो सकते हैं शामिल

आईपीएल 2023 (IPL 2023) को लेकर टीम फ्रेंजाइजी की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार किंग्स इलेवन पंजाब (Punjab Kings XI) आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी से पहले 3 बड़े प्लेयर्स को रिलीज कर सकती है।
 

IPL 2023 Punjab Kings XI. आईपीएल 2023 को लेकर टीम फ्रेंजाइजी की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी से पहले 3 बड़े प्लेयर्स को रिलीज कर सकती है। पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने हाल ही में शिखर धवन को टीम का नया कैप्टन नियुक्त किया है। जानकारी के अनुसार फ्रेंचाइजी मालिक प्रिटी जिंटा और नेस वाडिया आईपीएल 2023 से पहले पूरी तरह से टीम की ओवरहालिंग करने के मूड में दिख रहे हैं क्योंकि हाल ही में टीम में नया कप्तान भी नियुक्त किया गया है।

पंजाब किंग्स इलेवन सिर्फ तीन बड़े प्लेयर्स को ही रिलीज नहीं करेगी बल्कि नया कोच भी नियुक्त करेगी। टीम स्टॉफ को भी बदला जाएगा। दिसंबर 2022 में आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी। माना जा रहा है कि पंजाब किंग्स इलेवन 10-15 खिलाड़ियों को शामिल करेगी जिसमें कुछ नए चेहरे भी शामिल होंगे। टीम में कुछ नए विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो मोहाली बेस्ड फ्रेंचाइजी अपने महंगे प्लेयर्स मयंक अग्रवाल (12 करोड़), शाहरूख खान (9 करोड़) और ओडियन स्मिथ (6 करोड़) को रिलीज कर सकती है। हालांकि ये खिलाड़ी मिनी ऑक्शन में शामिल होंगे।

Latest Videos

आईपीएल 2022 सीजन नें टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल रहे और उनकी अगुवाई में टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। पंजाब की टीम ने 14 में से सिर्फ 7 मैच जीते और 6वें नंबर पर रही। बतौर बल्लेबाज भी मयंक अग्रवाल पूरे सीजन में फेल रहे। 12 इनिंग्स में मयंक ने सिर्फ 196 रन बनाए और उनका औसत भी महज 16.33 का रहा। इसी तरह से शाहरूख खान और स्मिथ भी फेल रहे। टीम मैनेजमेंट ने उन्हें शुरू के कुछ मैचों के बाद ही टीम से बाहर कर दिया। टीम के नये कोच के तौर पर चार्ल लैंगवेल्ट और ब्रैड हैडिन जल्द ही ज्वाइन करेंगे। वहीं ट्रेवर बेयलिस नये सपोर्ट स्टॉफ के साथ जुड़ेंगे। बेयलिस की मानें तो वे टीम में बेन स्टोक्स, कैमरन ग्रीन और सैम करेन जैसे ऑलराउंडर्स को शामिल करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: मेलबर्न में आया सूर्या का तूफान, यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले इंडियन प्लेयर बने

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha