फ्लाइट की बिजनेस क्लास सीट क्यों छोड़ देते हैं राहुल द्रविड-विराट कोहली और कैप्टन रोहित शर्मा?

टी20 विश्वकप 2022 में ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग हिस्से में पहुंचकर मैच खेलने के लिए टीम इंडिया को फ्लाइट से सफर तय करना होता है। कई मैदान तो ऐसे हैं, जहां पहुंचने के लिए 5 घंटे से भी ज्यादा का वक्त लग जाता है। ऐसे में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली अपनी बिजनेस क्लास की सीट छोड़ देते हैं। 
 

T20 World Cup Team India. टी20 विश्वकप 2022 में भारतीय तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन उम्मीद से कहीं बेहतर है। शुरूआती ओवर्स हों या मिडिल ओवर में बॉलिंग, सभी मोर्चे पर टीम के तेज गेंदबाज प्लानिंग के अनुसार गेंदबाजी करते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं टीम की परेशानी डेथ ओवर्स की बॉलिंग थी लेकिन विश्वकप के ज्यादातर मैचों में टीम के तेज गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में भी कमाल की बॉलिंग की है। इसके पीछे टीम के सपोर्ट सिस्टम का बड़ा हाथ है। रिपोर्ट्स की मानें तो टीम के कोच राहुल द्रविड़, कैप्टन रोहित शर्मा और विराट कोहली हवाई सफर के दौरान अपनी-अपनी बिजनेस क्लास की सीट छोड़ देते हैं और तेज गेंदबाजों को देते हैं ताकि उन्हें पैर फैलाने की ज्यादा जगह मिले और वे रेस्ट कर सकें।

भारतीय टीम के एक सहयोगी स्टाफ की मानें तो टूर्नामेंट से पहले ही यह तय कर लिया गया था कि तेज गेंदबाजों को ज्यादा रिक्लाइन की जरूरत है ताकि वे अपने पैर फैलाकर रेस्ट कर सकें। माना जा रहा है कि किसी भी टूर्नामेंट में पैर और पीठ की समस्या किसी भी एथलीट की दुश्मन होती है। लेकिन भारतीय टीम ने अपने तेज गेंदबाजों को ज्यादा रिलैक्स रखने के लिए यह रणनीति अपनाई। हवाई सफर के दौरान टीम के कोच राहुल द्रविड़ ही नहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली अपनी बिजनेस क्लास की सीट छोड़ देते हैं और इन सीटों पर अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या बैठते हैं ताकि ज्यादा लेग स्पेस मिले और वे खेल से पहले पूरी तरह से आराम कर पाएं। 

Latest Videos

क्या है बिजनेस क्लास सीट का नियम
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी के नियमों के अनुसार टूर्नामेंट के दौरान हर टीम को बिजनेस क्लास की चार सीटें मिलती हैं। इन पर कोच, कप्तान, उपकप्तान और मैनेजर ही बैठते हैं। लेकिन टीम इंडिया मैनेजमेंट को जब यह बात पता चली कि उन्हें हर तीसरे या चौथे दिन ट्रैवल करना है तो यह तय किया गया है यह चारों सीटें हम अपने तेज गेंदबाजों को देंगे। ताकि उन्हें पैर फैलाने की ज्यादा जगह मिले और उनके पैरों में किसी तरह की समस्या न हो। टीम इंडिया को टी20 विश्वकप 2022 में करीब 34000 किलोमीटर का सफर तय करना है। साथ ही तीन तरह के टाइम जोन में जाना है। कहीं गर्मा तो कहीं ठंड और हवा का अलग-अलग असर है, ऐसे में तेज गेंदबाजों के चोटिल होने का खतरा ज्यादा रहता है।

टाइट है टीम इंडिया का शेड्यूल
टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाब्रे बताते हैं कि टीम का शेड्यूल इतना ज्यादा टाइट है कि हमें पाकिस्तान पर मिली रोमांचक जीत का जश्न मनाने तक का मौका नहीं मिला क्योंकि अगली सुबह फ्लाइट थी। एक बार अश्विन से पूछा गया कि दिन का क्या प्लान तो स्पिनर ने कहा कि- क्या प्लान है सर, हम ट्रैवल कर रहे हैं। गेंदबाजी कोच बताते हैं कि कई खिलाड़ी मैच से पहले अपने ट्रैवल बैग्स तैयार रखते हैं ताकि टाइम पर एयरपोर्ट पहुंचा जा सके। यहां तक टीम मीडिया मैनेजर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भी घड़ी पर नजर रखते हैं ताकि आगे का शेड्यूल न बिगड़े। ऐसे में तेज गेंदबाजों को रिलैक्स रखने के लिए यह तरीका अपनाया गया।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup में जब 2 बार हुआ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ चमत्कार
 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News