राहुल द्रविड़ का बेटा बना कप्तान, इंटर जोनल टूर्नामेंट में कर्नाटक टीम की संभालेगा कमान

सार

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का बेटा (Rahul Dravid son Anvay) भी क्रिकेटर बनने की राह पर है। राहुल के बेटे अन्वय द्रविड़ को अंडर-14 इंटर जोनल टूर्नामेंट में कर्नाटक टीम की कमान सौंपी गई है।
 

Rahul Dravid Son Anvay. राहुल द्रविड़ के दो बेटे हैं और एक का नाम समित है जबकि दूसरे बेटे का नाम अन्वय द्रविड़ है। फिलहाल 13 साल के अन्वय द्रविड़ पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए क्रिकेटर बनने का सफर शुरू कर चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अन्वय अंडर-14 इंटर जोनल टूर्नामेंट में कर्नाटक टीम का कप्तान बनाया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित द्रविड़ भी क्रिकेटर हैं और दोनों भाई कर्नाटक के उभरते हुए खिलाड़ी बन चुके हैं। अन्वय फिलहान अंडर-14 क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं।

अन्वय हैं विकेटकीपर बल्लेबाज
राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और इसी तौर पर फेमस भी हो रहे हैं। बड़े बेटे समित ने तो पिता को आईपीएल खेलते हुए देखा है लेकिन छोटे बेटे ने उन्हें क्रिकेट खेलते नहीं देखा है लेकिन दोनों के दिमाग में क्रिकेट बसा हुआ है। राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित कर्नाटक क्रिकेट में बड़ा नाम बनते जा रहे हैं। उनकी बैटिंग में पिता राहुल द्रविड़ की स्टाइल देखने को मिलती है। दोनों बेटों को राहुल द्वारा ही क्रिकेट की ट्रेनिंग दी जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल द्रविड़ दोनों बेटों को सपोर्ट कर रहे हैं और खुद ही उन्हें क्रिकेट की बारीकियां सिखाते हैं।

Latest Videos

राहुल द्रविड़ सिखाते हैं क्रिकेट
अपने दोनों बेटों समित और अन्वय को राहलु द्रविड़ ही क्रिकेट की बारीकियां सिखाते हैं जिसकी वजह से दोनों भाई बेहतरीन बल्लेबाज बनने की तैयारी कर रहे हैं। बड़े बेटे समित को क्रिकेट के अलावा घूमना, फिरना, म्यूजिक और तैराकी का भी शौक है। वहीं छोटे बेटे को अब कर्नाटक की अंडर-14 टीम का कप्तान बनाया गया है और इन्ही की अगुवाई में टीम इंटरजोनल क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने जा रही है। माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट के बाद अन्वय जल्द ही अंडर-16 के लिए खेलते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें

Shubman Gill: सारा अली खान-सारा तेंदुलकर के साथ शुभमन गिल का अफेयर फिर चर्चा में- 5 PHOTOS
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: अंतिम संस्कार से आजादी तक...Anurag Thakur ने विपक्ष को जमकर धोया
Waqf Bill In Lok Sabha: 'इसका विरोध वही करेंगे जो...' दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन का तगड़ा रिएक्शन