Ranji Trophy: घरेलू क्रिकेटर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, इस सीजन दो चरणों में होगी रणजी ट्रॉफी, जून में नॉकआउट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (The Board of Control for Cricket in India) ने रणजी ट्रॉफी को दो चरणों में आयोजित करवाना तय किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 28, 2022 7:48 AM IST / Updated: Jan 28 2022, 01:22 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: घरेलू क्रिकेटर्स के लिए बड़ी खुशी की खबर है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (The Board of Control for Cricket in India) ने रणजी ट्रॉफी को दो चरणों में आयोजित करवाना तय किया है। बोर्ड सचिव जय शाह (Jay Shah) ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा, "इस सीजन में रणजी ट्रॉफी दो चरणों में होगी, जिसमें पहले चरण में सभी लीग चरण के खेल होंगे।" 

शाह ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "बोर्ड ने इस सीजन में दो चरणों में रणजी ट्रॉफी आयोजित करने का फैसला किया है। पहले चरण में, हम लीग चरण के सभी मैचों को पूरा करने की योजना बना रहे हैं, जबकि नॉकआउट जून में होंगे। मेरी टीम किसी भी तरह की कमी को कम करने के लिए मिलकर काम कर रही है। महामारी के कारण स्वास्थ्य जोखिम, जबकि एक ही समय में अत्यधिक प्रतिस्पर्धी रेड-बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता सुनिश्चित करना बड़ी चुनौती है।" 

बीसीसीआई सचिव ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "रणजी ट्रॉफी हमारी सबसे प्रतिष्ठित घरेलू प्रतियोगिता है, जो भारतीय क्रिकेट को हर साल एक उल्लेखनीय प्रतिभा पूल प्रदान करती रही है। यह बिल्कुल महत्वपूर्ण है कि हम इस प्रमुख आयोजन के हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं।" 

शुक्रवार को ही शास्त्री ने किया था बीसीसीआई पर हमला 

इससे पूर्व शुक्रवार को ही टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने रणजी ट्रॉफी के आयोजन को टालने के लिए बीसीसीआई की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था, "रणजी ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट की रीढ़ है। जिस क्षण आप इसे नजरअंदाज करना शुरू करेंगे, हमारा क्रिकेट स्पिनलेस हो जाएगा।" 

बीसीसीआई ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी को किया था स्थगित 

बीसीसीआई ने 4 जनवरी को देश में बढ़ते कोविड (COVID) के मामलों के कारण रणजी ट्रॉफी को स्थगित कर दिया था। रणजी ट्रॉफी कैंप में कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आ गए थे। जिसके चलते यह निर्णय लिया गया था। रणजी ट्रॉफी और कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी इस साल जनवरी में शुरू होने वाली थी। 

पिछले साल भी आयोजित नहीं हुई थी रणजी ट्रॉफी 

इससे पूर्व पिछले सीजन में भी कोरोना महामारी के कारण रणजी ट्रॉफी आयोजित नहीं की गई थी। वैसे शास्त्री का कहना भी सही है क्योंकि रणजी ट्रॉफी ही भारतीय क्रिकेट का आधार स्तंभ हैं। आईपीएल जैसे टूर्नामेंट भले ही बोर्ड को कमाई देते हों लेकिन रणजी ट्रॉफी का महत्व जस का तस बना हुआ है। 

यह भी पढ़ें: 

शास्त्री का BCCI पर बड़ा हमला, Ranji Trophy हमारी रीढ़ है,इसे नजरअंदाज करना भा. क्रिकेट को 'स्पिनलेस' बना देगा

Happy Birthday Shafali Verma: 'लेडी सहवाग' ने बदल दी महिला क्रिकेट की परिभाषा, मैदान पर मारती हैं लंबे छक्के

इस दिग्गज क्रिकेटर ने छह महीने के लिए लिया T20 क्रिकेट से ब्रेक, ये बड़ी वजह आ रही सामने

Read more Articles on
Share this article
click me!