कभी शराबी होने का लगा आरोप, तो 22 साल बाद पत्नी ने भी दिया तलाक, ऐसी है इस खिलाड़ी की लाइफ

भारत के पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। शास्त्री ने 2017 से 2021 तक चार साल तक भारतीय टीम के मुख्य कोच भी रहे है।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर और भारतीय टीम के हैड कोच रहे रवि शास्त्री 27 मई को अपना 60वां जन्मदिन (Ravi Shastri Birthday) मना रहे हैं। शास्त्री ने भारतीय 80 के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई महत्वपूर्ण मैच खेलें। उन दिनों लड़कियों में रवि शास्त्री का बहुत क्रेज हुआ करता था, बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर कई लड़कियां उनपर फिदा थी। रवि शास्त्री का नाता हमेशा से ही कॉन्ट्रोवर्सी से रहा है। ऐसे में आइए आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं, भारतीय टीम के इस कोच की  लाइफ के बारे में...

अमृता सिंह से अफेयर
रवि शास्त्री और बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) के अफेयर के चलते उन दिनों खूब चर्चा में थे। उनकी जोड़ी क्रिकेट और बॉलीवुड के फेमस कपल्स में से एक थी। दोनों की मुलाकात एक मैगजीन कवर शूट के दौरान हुई। पहली नजर में देखते ही दोनों एक दूसरे से प्यार हो गया था। काफी समय तक रवि और अमृता एक साथ दिखते रहें। इसके बाद खबर आई की रवि और अमृता ने सगाई कर ली है और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। लेकिन इसके बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए। उनके ब्रेकअप की वजह आजतक सामने नहीं आई है।

Latest Videos

शादी भी रही नाकाम
अमृता से ब्रेकअप के बाद रवि शास्त्री ने 1990 में क्लासिकल डांसर रितु सिंह से शादी की। शादी के करीब 18 साल बाद 2008 में रवि शास्त्री के घर बेटी अलका का जन्‍म हुआ। वहीं, शादी के 22 साल बाद दोनों ने एक-दूसरे को तलाक दे दिया। रवि ने वर्ली स्थित घर छोड़कर चर्चगेट के पास रहने लगे और उनकी वाइफ बेटी के साथ अलग रहने लगी। खबरों की मानें तो अपनी पर्सनल लाइफ में आए भूचाल के बाद से शास्त्री ने ड्रिंक करना शुरू कर दिया था और आज भी वह अकेलेपन में शराब का सहारा लेते हैं। 

शराबी होने का लगा अरोप
रवि शास्त्री पर कई बार शराब के नशे में धुत रहने का आरोप भी लगा है। लोग सोशल मीडिया पर उन्हें शराबी कहकर बुलाते हैं। बहुत से लोगों का मानना है कि शास्त्री ड्रेसिंग रूम में भी शराब पीते हैं। हालांकि, इस बात की कभी पुष्टि नहीं हुई है। हाल ही में क्रेड के एक ऐड में भी शास्त्री शराब और शबाब से घिरे हुए नजर आ रहे हैं। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts