ICC Test Cricketer of the year 2021: 8 मैचों में 52 विकेट लेने वाले R. Ashwin प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए नॉमीनेट

भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मंगलवार को ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नॉमीनेट किया गया है। उनके साथ 3 और खिलाड़ी भी इस अवॉर्ड के लिए चुने गए है।
 

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को मंगलवार को ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार (ICC Test Cricketer of the year award 2021)  के लिए नॉमीनेट किया गया है। अश्विन के अलावा, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root), न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) और श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) को प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। इन सभी खिलाड़ियों को साल 2021 में क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नॉमीनेट किया गया है। जिसमें से कोई एक इस अवॉर्ड को हासिल करेगा।

मजबूत है अश्विन की दावेदारी
इस साल अश्विन ने बल्ले और बॉल दोनों से कमाल करके दिखाया। उन्होंने साल 2021 में आठ टेस्ट में 52 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने बल्ले से 337 रन भी बनाए हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि, अश्विन मजबूत दावेदारों में से एक है और उन्हें इस साल ICC Test Cricketer of the year award 2021 मिल सकता है। बता दें कि अश्विन ने सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 128 गेंदों में 29 रनों की पारी खेलकर साल की अच्छी शुरुआत की। हनुमा विहारी के साथ उनकी साझेदारी ने भारत को एक यादगार ड्रा हासिल करने में मदद की और सीरीज को 1-1 पर बनाए रखा। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैच में अश्विन को चार मैचों में 32 विकेट लेने के बाद प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इस सीरीज में उन्होंने 189 रन भी बनाए। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी चार विकेट लिए थे।  

इन खिलाड़ियों से मिलेगी टक्कर
अश्विन के अलावा जो रूट और काइल जेमीसन भी इस साल गजब के फॉर्म में नजर आए। न्यूजीलैंड के कप्तान रूट ने इस साल सबसे ज्यादा रन बनाए है। उनके नाम इस कैलेंडर ईयर में 15 टेस्ट मैचों में 1708 रन है। वहीं, न्यूजीलैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर जेमीसन ने इस साल पांच मैचों में 27 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा श्रीलंका के करुणारत्ने ने सात मैचों में 902 रन बनाए हैं। इसमें चार शतक शामिल है। ऐसे में ये खिलाड़ी अश्विन को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

इस दिन होगा विजेता के नाम का ऐलान
बता दें कि आईसीसी पुरस्कारों में कुल 13 व्यक्तिगत सम्मान शामिल होंगे, साथ ही पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों में हर फॉर्मेट के लिए साल की पांच टीम की घोषणाएं होंगी। नॉमीनेट खिलाड़ियों का निर्णय पुरस्कार पैनल करेगा, जिसमें आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस के साथ दुनिया भर के प्रमुख क्रिकेट पत्रकार और प्रसारक शामिल होंगे। आईसीसी प्रमुखों ने बताया कि प्रत्येक श्रेणी के विजेताओं की घोषणा जनवरी में की जाएगी, जबकि आधिकारिक आईसीसी टीम ऑफ द ईयर की घोषणा 17 और 18 जनवरी को होगी।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: करोड़ों की प्रॉपर्टी- 150 बीघा में फैला फार्महाउस, इतनी लक्जरी लाइफ जीता है भारत का स्टार बॉलर

IND vs SA 1st Test: तस्वीरों में देखिए भारत-साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के यादगार पल

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी