- Home
- Sports
- Cricket
- IND vs SA: करोड़ों की प्रॉपर्टी- 150 बीघा में फैला फार्महाउस, इतनी लक्जरी लाइफ जीता है भारत का स्टार बॉलर
IND vs SA: करोड़ों की प्रॉपर्टी- 150 बीघा में फैला फार्महाउस, इतनी लक्जरी लाइफ जीता है भारत का स्टार बॉलर
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच के तीसरे दिन बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए। इस पारी में उन्होंने 5 विकेट लेकर ये इतिहास रचा। ये खिलाड़ी अपने खेल के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहता है। आईपीएल 2021 के बाद यूएई में लॉग वैक्शन हो या उनका करोड़ों का फार्म हाउस, आइए आज हम आपको दिखाते हैं, शमी की लाइफस्टाइल...
- FB
- TW
- Linkdin
मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट टीम के तीसरे सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनें। उन्होंने मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट लिए और टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए। वे अब तक 6 बार टेस्ट मैचों में 5 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
मोहम्मद शमी की पर्सनल लाइफ की बात की जाए, तो ये खिलाड़ी बहुत लैविश लाइफ जीते हैं। उनकी कुल संपत्ति लगभग 36 करोड़ रुपये है।
उन्हे बीसीसीआई की ओर से हर साल 5 करोड़ रुपये दिया जाता है। इसके अलावा खिलाड़ी की मोटी कमाई आईपीएल और ब्रैंड प्रमोशन के जरिए होती है।
मोहम्मद शमी उत्तर प्रदेश में एक लक्जरी घर के मालिक हैं। इसके अलावा उनके पास यूपी के अमरोहा (Amroha) जिले के अलीनगर (Alinagar) इलाके में 150 बीघा क्षेत्र में फैला हुआ एक आलीशान फार्म हाउस है।
शमी के फार्म हाउस की कीमत 12 से 15 करोड़ रुपये के बीच है। जब पिछले साल लॉकडाउन का ऐलान किया गया था तब शमी ने यहीं पर जमकर प्रैक्टिस की थी।
आईपीएल 2021 के बाद से ये खिलाड़ी यूएई में अपनी छुट्टियां मना रहा था। जहां से वह आए दिन इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी तस्वीर शेयर करते रहते थे।
खिलाड़ी के कार कलेक्शन की बात की जाए, तो उनके पास कोहली, धोनी से जैसा बड़ा कार कलेक्शन तो नहीं है, पर कई सारी लक्जरी गाड़ियां जरूर हैं। उनके पास टोयोटा फॉर्च्यूनर, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, ऑडी कारे हैं।
बता दें कि मोहम्मद शमी ने साल 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट से इंटरनेशल क्रिकेटर में डेब्यू किया था। जिसके बाद से वह भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक बन गए। उन्होंने अबतक भारत के लिए 54 टेस्ट, 79 वनडे और 17 टी20I मैचों में क्रमश: 200, 148 और 18 विकेट अपने नाम किये हैं।
मोहम्मद शमी की शादीशुदा जिंदगी भी बहुत कॉन्ट्रोवर्शियल रही है। उन्होंने 6 जून 2014 को चीयर लीडर हसीन जहां (Hasin jahan) से शादी की थी। दोनों की एक 6 साल की बेटी आयरा भी है।
दोनों की शादी कुछ साल ही चली और 9 मार्च 2018 को शमी और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके अलावा उनकी पत्नी ने शमी पर हत्या के प्रयास और मैच फिक्सिंग के आरोप भी लगाए थे। तब से दोनों अलग रह रहे हैं।
ये भी पढ़ें- IND vs SA 1st Test: तस्वीरों में देखिए भारत-साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के यादगार पल
India vs South Africa: सेंचुरियन टेस्ट में मोहम्मद शमी की 9,896 गेंदों में डबल सेंचुरी