IPL 2021: शाहबाज की गेंदबाजी ने RCB को दिलाई दूसरी जीत, डेविड वार्नर की फिफ्टी भी SRH के काम न आई

आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) का छठवां मैच विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच खेला गया।  राॅयल चैलेंजर्स ने बेहद रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स को हराकर दूसरी जीत दर्ज कर ली।

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) का छठवां मैच विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच खेला गया।  राॅयल चैलेंजर्स ने बेहद रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स को हराकर दूसरी जीत दर्ज कर ली। सनराइजर्स हैदराबाद छह रनों से लक्ष्य से पीछे रह गई और मुकाबला बंगलौर ने जीत लिया। ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

चेन्नई के चेपाॅक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टाॅस जीतकर सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर ने बंगलौर को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। बंगलौर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल 19 रन पर ही चलते बने। इसके बाद कप्तान विराट कोहली भी 33 रन बना पैवेलियन को लौट गए। उधर, ग्लेन मैक्सवेल एक छोर पर जमे रहे और 59 रनों की शानदार पारी खेली। बंगलौर ने आठ विकेट गंवाकर 149 रन बनाए। सनराइजर्स की ओर से जेसन होल्डर ने तीन और राशिद खान ने दो विकेट लिए।

शाहबाज ने एक ओवर में झटके तीन विकेट
लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की सलामी जोड़ी पहले ही टूट गई। लेकिन डेविड वार्नर के 54 और मनीष पांडेय के 38 रनों की पारी ने टीम को जीत की ओर पहुंचाया। लेकिन वार्नर के आउट होते ही बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। 17वें ओवर में गेंदबाज शाहबाज अहमद ने कमाल कर दिया। एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर हैदराबाद का जीत की ओर बढ़ता कदम रोक दिया। हालांकि, टीम को जीताने के लिए आखिरी ओवर में बल्लेबाजों ने काफी कोशिश की लेकिन जीत का लक्ष्य नहीं भेद पाई। 

Latest Videos

स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें: RCB VS SRH full Score Card

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal