रिटायरमेंट के बाद गजब खेल रहे खिलाड़ी, सुरेश रैना का यह सुपरमैन कैच देखकर आप कहेंगे-'ये हैं फील्डिंग के प्रभु'

एक तरफ टीम इंडिया जलवा दिखा रही है तो दूसरी तरफ भारतीय टीम से रिटायर हो चुके पुराने दिग्गज खेल के मैदान में कमाल कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही सचिन तेंदुलकर की तूफानी पारी सामने आई थी तो अब सुरेश रैना का सुपरमैन कैच फैंस को चौंका रहा है। 
 

Suresh Raina Takes Amazing Catch. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड के सबसे शानदार फील्डर्स में एक हैं। रैना की फुर्ती अभी भी कमाल की है क्योंकि उन्होंने एक बार फिर से ऐसा ही कमाल का प्रदर्शन किया है। दरअसल, भारत में चल रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में सुरेश रैना ने एक ऐसा कैच पकड़ा है, जिसे देखकर क्रिकेट फैंस के मुंह से सिर्फ वाह ही निकल रहा है। महेंद्र सिंह धोनी के साथ क्रिकेट के सभी फार्मेट को अलविदा करने वाले रैना इन दिनों रोड सेफ्टी सीरीज में शानदार खेल का मुजाहिरा कर रहे हैं। 

पकड़ा सुपरमैन कैच
शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच मैच चल रहा था। हालांकि यह मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका लेकिन जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बैटिंग कर रही थी तो सुरेश रैना ने सुपरमैन कैच पकड़कर दर्शकों का पैसा वसूल कर दिया। देखते ही देखते इस कैच का वीडियो भी वायरल हो गया है। मामला 16वें ओवर का है जब भारतीय गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन बेन डंक ने शानदार पुल शॉट खेला और गेंद हवा में गई लेकिन प्वाइंट पर फील्डिंग कर रहे सुरेश रैना ने सुपरमैन की तरह हवा में ही डाइव लगाई और वह कैच पकड़ लिया। 

Latest Videos

इस टीम की कप्तानी करेंगे सुरेश रैना 
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में शानदार खेल दिखा रहे सुरेश रैना के बारे में एक और बेहतरीन खबर है। सूत्रों की मानें तो रैना टी10 में अबू धाबी में डेक्कन ग्लैडिएटर्स टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। हालांकि अभी तक किसी ने भी इस खबर की पुष्टि नहीं की है लेकिन सुरेश रैना जल्द ही विदेशी लीग में खेलते दिखाई देंगे। सुरेश रैना का आईपीएल करियर भी शानदार रहा है और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए रैना ने कई मैच जिताउ पारी खेली है। रैना ने टीम इंडिया के लिए भी कप्तानी की है और 12 एकदिवसीय मुकाबले में उन्होंने 7 जीत दर्ज की है। वे चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए भी 5 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं हालांकि वे जीत नहीं पाए। 

यह भी पढ़ें

यूं ही नहीं कहा गया कि- 'भारत में क्रिकेट खेल नहीं, धर्म से बढ़कर है', यह तस्वीर देखकर आप खुद समझ जाएंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts