भूल जाएं एशिया कप: यहां देखें तेंदुलकर-ब्रेट ली की जंग, क्या करेंगे लारा, रोड्स के हाथों में कैसे चिपकेगी बॉल

एशिया कप में भारत का सफर समाप्त हो गया है। क्रिकेट फैंस के लिए यह निराश होने वाली बात है लेकिन आपको निराश होने की जरा सी भी जरूरत नहीं है। क्योंकि आज से एक ऐसी सीरीज शुरू हो रही है, जिसमें पुराने दिग्गज खिलाड़ी टी20 मैच में जलवा बिखेरेंगे। 

Road Safety World Series. आज यानि 10 सितंबर से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज शुरू होने जा रहा है। इसमें आप उन खिलाड़ियों को देखेंगे जिनके ज्यादातर किस्से ही सुनने को मिले होंगे। जी हां दुनिया भर के दिग्गजों का भारत में जुटान हो रहा है। इसमें सचिन तेंदुलकर, ब्रायर लारा, जोंटी रोड्स, इयान बेल, शेन वॉटसन जैसे प्लेयर्स को आप टी20 मैच खेलते हुए देखेंगे। 

क्या है रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज
सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से आज से कानपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-2 खेली जाएगी। क्रिकेट से रिटायर्ड हो चुके खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा हैं। 10 से 15 सितंबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क में कुल 7 टी20 मैच खेले जाएंगे। जिसमें भारत के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें हिस्सा लेंगी। आज का पहला मैच इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा। 

Latest Videos

कब होगा दूसरा राउंड
इस टूर्नामेंट के दूसरे राउंड के 5 मैच इंदौर में होंगे। 6 मैच देहरादून में खेले जाएंगे। दो राउंड के लीग मैच के अलावा सेमीफाइनल भी खेला जाएगा। फाइनल मैच रायपुर में होगा। यह मैच स्कूली बच्चों को मुफ्त में दिखाए जाने हैं। इसका लाइव प्रसारण कलर्स सिनेप्लेक्स, कलर्स सिने प्लेक्स सुपरहिट और स्पोर्ट्स 18 पर देखा जा सकता है। वहीं वूट और जीयो पर लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है। 

यह है इंडिया लीजेंड्स टीम: सचिन तेंडुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनफ पटेल, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार और राहुल शर्मा।

यह है न्यूजीलैंड लीजेंड्स टीम: रॉस टेलर (कप्तान), जैकब ओरम, जेमी हाउ, जेसन स्पाइस, काइल मिल्स, स्कॉट स्टायरिस, शेन बॉन्ड, डीन ब्राउनली, ब्रूस मार्टिन,नील ब्रूम,आरोन रेडमंड, एंटोन डेवसिच, क्रेग मैकमिलन, गैरेथ हॉपकिंस और हामिश बेनेट।

यह है ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स टीम: शेन वॉटसन (कप्तान), एलेक्स डूलन, बेन डंक, ब्रैड हॉज, ब्रैड हैडिन, स्टुअर्ट क्लार्क, ब्रेट ली, ब्राइस मैकगेन, कैलम फर्ग्यूसन, कैमरन व्हाइट, जॉर्ज हॉरलिन, जेसन क्रेजा, जॉन हेस्टिंग्स, डिर्क नानेस, नाथन रियरडन  और चाड सेयर्स।

यह है वेस्टइंडीज लीजेंड्स टीम: ब्रायन लारा (कप्तान), डेंजा हयात, देवेंद्र बिशू, ड्वेन स्मिथ, जेरोम टेलर, किर्क एडवर्ड्स, मार्लन इयान ब्लैक, नरसिंह देवनारिन, सुलेमान बेन, डैरेन पॉवेल, विलियम पर्किन्स, डेरियन बार्थले, डेव मोहम्मद और क्रिश्मर सैंटोकी।

यह है इंग्लैंड लीजेंड्स टीम: इयान बेल (कप्तान), निक कॉम्पटन, फिल मस्टर्ड, क्रिस ट्रेमलेट, डैरेन मैडी, डैरेन स्टीवंस, जेम्स टिंडल, रिक्की क्लार्क, स्टीफन पैरी, टिम एम्ब्रोस, दिमित्री मस्कारेनहास, क्रिस शॉफिल्ड, जेड डर्नबैक और मल लोय। 

यह है बांग्लादेश लीजेंड्स टीम: शहादत हुसैन (कप्तान), अब्दुर रज्जाक, आलमगीर कबीर, आफताब अहमद, आलोक कपाली, मामून उर रशीद,नमुस सादात, धीमान घोष, डालर महमूद, खालिद मशूद, मोहम्मद शरीफ, महरब हुसैन, इलायस सनी, मोहम्मद नजीमुद्दीन, अबुल हसन और तुषार इमरान।

यह है श्रीलंका लीजेंड्स टीम: टीएम दिलशान (कप्तान), कौशल्या वीररत्ने, महेला उडावटे, रुमेश सिल्वा, असेला गुणरत्ने, चमारा सिल्वा, इसुरु उदाना, चमारा कपुगेदरा, चमिंडा वास, चतुरंगा डी सिल्वा, सी जयसिंघे, धमीका प्रसाद, दिलरुवन परेरा, दिलशान मुनवीरा ईशान जयरत्ने, जीवन मेंडिस, नुवान कुलशेखर, सनथ जयसूर्या,उपुल थरंगा और थिसारा परेरा।

यह है दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स टीम: जोंटी रोड्स (कप्तान), अल्विरो पीटरसन, एंड्रयू पुटिक, एडी ली, गार्नेट क्रूगर, हेनरी डेविड्स, जैक्स रूडोल्फ, जोहान बोथा, जोहान वैन डेर वाथ, लांस क्लूजनर, एल नॉरिस जोन्स, मखाया एनटिनी, मोर्ने वैन विक, टी तशाबाला, वर्नोन फिलेंडर और जेंडर डी ब्रुइन। 

यह भी पढ़ें

Aaron Finch: कलेजा हो तो इस ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन जैसा, क्रिकेट खुद से छोड़ी वह भी टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले...
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार