रोहित शर्मा की बेटी ने कॉपी किया बुमराह का एक्शन, वीडियो देख फैन बन गया यह स्टार खिलाड़ी

 तेज गेंदबाज का जसप्रीत बुमराह ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें समायरा उनका एक्शन कॉपी कर रही हैं। 

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के चलते सरकार ने 14 अप्रैल तक के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है। इस महामारी के चलते खेल से जुड़े सभी इवेंट या तो रदद् हो चुके हैं या फिर उन्हें स्थागित कर दिया गया है। इस वजह से टीम इंडिया के क्रिकेटर लंबे समय से अपने घर में ही कैद हैं। टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा भी पहले चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर थे और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे थे और अब लॉकडाउन के कारण घर में रहने पर मजबूर हैं। इस बीच रोहित और उनकी बेटी समायरा के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गई है। हाल ही में तेज गेंदबाज का जसप्रीत बुमराह ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें समायरा उनका एक्शन कॉपी कर रही हैं। 

बुमराह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा "मुझे लगता है कि उसने मुझसे बेहतर मेरा एक्शन कॉपी किया है। अब मैं सुरक्षित रूप से कह सकता हूं कि मैं उसका ज्यादा बड़ा फैन हूं ना कि वो मेरी फैन है।"

Latest Videos

बुमराह ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें रोहित और रितिका अपनी बेटी से बुमराह और शमी जैसे गेंदबाजों का एक्शन कॉपी करने को कह रहे हैं और समायरा इन गेंदबाजों का एक्शन कॉपी करने की पूरी कोशिश भी कर रहे हैं। लॉकडाउन के बीच यह वीडियो लोगों में फिर से ऊर्जा भरने वाला है। 

रोहित शर्मा आमतौर पर परिवार के साथ जमकर मस्ती करते रहते हैं। खासकर बेटी के आने के बाद उनकी सोच और मानसिकता में भी खासा बदलाव आया है और इसका प्रभाव उनके खेल पर भी पड़ा है। टेस्ट से लेकर T-20 तक हर फॉर्मेट में उनका खेल निखरा है और अब वो बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी करते नजर आते हैं। इससे पहले भी रोहित बेटी के साथ मस्ती करते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं। लॉकडाउन में घर के अंदर कैद होने के बावजूद रोहित घर में अकेलापन नहीं महसूस कर रहे हैं क्योंकि उनकी बेटी उनके साथ है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया