रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) के साथ एक फोटो शेयर की और एक प्यारा सा मैसेज लिखा। वहीं, रितिका ने भी एक फोटो पोस्ट की है।
स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच (ENG vs IND) में भारत की रोमांचक जीत के बाद, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मंगलवार को अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ एक डेट पर गए। जहां से उन्होंने इंस्टग्राम पर एक फोटो शेयर की और अपनी वाइफ के लिए एक स्पेशल मैसेज भी लिखा। वहीं, रितिका ने भी अपने सोशल मीडिया पेज पर रोहित के अलावा 2 और खिलाड़ियों के साथ अपनी फोटो शेयर की और लिखा 'मेरे 3 पसंदीदा लड़के।' बता दें कि रोहित और रितिका यूके में दो महीने से ज्यादा समय से साथ है और इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। आइए आपको दिखाते हैं हिटमैन और उनकी वाइफ रितिका की फोटो...
रोहित शर्मा ने मंगलावर को एक फोटो शेयर की। जिसमें वह अपनी वाइफ के साथ एक रेस्तरां में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में दोनों स्माइल करते काफी क्यूट लग रहे हैं। फोटो को शेयर कर रोहित ने लिखा- 'दुनिया में अभी जो कुछ भी हो रहा है, इस समय बस उन लोगों को कस कर पकड़ना चाहता है जिन्हें हम प्यार करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि इस ग्रह पर हमारा समय शांति और हर जीवित चीज के लिए प्यार का स्थान पाए।' इस फोटो को पोस्ट किए जाने के बाद लोग इसपर खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं। इसे अबतक 13 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
रोहित के साथ ही उनकी पत्नी ने भी इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह रोहित शर्मा, शार्दूल ठाकुर और एक अन्य खिलाड़ी के साथ सेल्फी में दिख रही हैं। फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा- 'मेरे 3 पसंदीदा लड़के।' रितिका की इस फोटो पर भी 5 घंटे में डेढ़ लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
16 अगस्त को ही भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 151 रन से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। रोहित शर्मा ने पहली पारी में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया जहां उन्होंने 83 रन बनाए और केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 126 रनों की पार्टनरशिप की। हालांकि, दूसरी पारी में वह केवल 5 रन बना पाए थे। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले (लीड्स) में 25 अगस्त से 29 अगस्त के बीच खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी GF से लेकर खुद को दर्दनाक थेरेपी देने तक, इन 6 वजह से सुर्खियों में रहे लॉर्ड्स के हीरो Md. Shami
एक महीने बाद पति से मिलकर धनश्री ने दिया ऐसा रिएक्शन, गले लगाने से नहीं रोक पाए युजवेंद्र चहल