इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे होने पर रोहित शर्मा ने लिखा स्पेशल मैसेज, ऐसा रहा अबतक का सफरनामा

Rohit Sharma's Anniversary Of India Debut: रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला मैच 23 जून 2007 को बेलफास्ट में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान आयरलैंड के खिलाफ खेला था। आज उनके क्रिकेट करियर को पूरे 15 साल हो गए है।

स्पोर्ट्स डेस्क : 23 जून 2022, आज ही वह दिन था जब भारतीय क्रिकेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) युग की शुरुआत हुई। जी हां, आज से 15 साल पहले 23 जून 2007 को रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने बेलफास्ट में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में आयरलैंड के खिलाफ मैच खेला था। इन 15 सालों में रोहित शर्मा ने ना सिर्फ भारतीय क्रिकेट को एक अलग मुकाम पर पहुंचाया। बल्कि अपने नाम कई अद्वितीय रिकॉर्ड भी किए। अपने 15 सालों के करियर को याद करते हुए रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल मैसेज भी शेयर किया है। आइए आपको बताते हैं रोहित शर्मा का यह स्पेशल पोस्ट और उनका 15 साल का क्रिकेट करियर...

रोहित का स्पेशल मैसेज
रोहित शर्मा ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा- "मेरी पसंदीदा जर्सी में 15 साल, सभी को नमस्कार। आज मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 15 साल पूरे कर रहा हूं जब से मैंने भारत के लिए डेब्यू किया है। यह ऐसा सफर रहा है, निश्चित रूप से एक जिसे मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा। " उन्होंने आगे लिखा कि "मैं बस उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जो इस यात्रा का हिस्सा रहे हैं और उन लोगों के लिए विशेष धन्यवाद जिन्होंने मुझे आज मैं जिस खिलाड़ी के रूप में खिलाड़ी बनने में मदद की है।" उन्होंने कहा, "सभी क्रिकेट प्रेमियों, फैंस और आलोचकों के लिए टीम के लिए आपका प्यार और समर्थन ही हमें उन बाधाओं से पार दिलाता है, जिनका हम सभी अनिवार्य रूप से सामना करते हैं। धन्यवाद- RS."

Latest Videos

ऐसा रहा रोहित का क्रिकेट करियर
बता दें कि रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई अद्वितीय पारियां खेली। उन्होंने अब तक भारत के लिए 45 टेस्ट मैच में 3137 रन अपने नाम किए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 212 रन है। इसके अलावा उन्होंने 230 वनडे मैच में 9283 रन अपने नाम किए हैं। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन है। एक वनडे मैच में 264 रन बनाने वाले रोहित शर्मा पहले बल्लेबाज हैं। रोहित वनडे इतिहास में 3 बार डबल सेंचुरी लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। इतना ही नहीं 125 टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके नाम 3313 रन है। उन्होंने t20 में अब तक 4 शतक लगाए हैं। ऐसा करने वाले वह इकलौते बल्लेबाज हैं। पिछले साल उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 1 से 5 जुलाई तक टेस्ट मैच भी खेलेगी।

ये भी पढ़ें- खादी कुर्ता और पेंट पहन दोस्त की बर्थडे पार्टी में पहुंचे धोनी, गोद में नजर आई छोटी सी बच्ची

भारतीय टीम के बाद इस खिलाड़ी की पत्नी भी पहुंची लंदन, शेयर की अपनी ग्लैमरस तस्वीरें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'