रोहित शर्मा ने इस देश को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- यहां नहीं मिलता भारत को समर्थन

भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश को लेकर एक अहम खुलासा किया है। रोहित ने बताया कि बांग्लादेश ही एक ऐसा देश है जहां इंडिया को ज्यादा समर्थन नहीं मिलता।

Asianet News Hindi | Published : May 17, 2020 3:29 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश को लेकर एक अहम खुलासा किया है। रोहित ने बताया कि बांग्लादेश ही एक ऐसा देश है जहां इंडिया को ज्यादा समर्थन नहीं मिलता। रोहित ने ये खुलासा तमीम इकबाल के साथ किए गए इंस्टाग्राम लाइव में किया। रोहित ने कहा कि दोनों देशों के पास जुनूनी प्रशंसक हैं। यही कारण है कि जब भी कोई गलती करता है तो हमें चारों तरफ से आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता है।
 
बांग्लादेश इकलौता देश जहां भारत को नहीं मिलता समर्थन
बतादें कि दोनों टीमें कई बार आईसीसी टूर्नामेंट्स और द्विपक्षीय सीरीज में एक दूसरे के सामने हो चुकी हैं। इस पर रोहित ने कहा कि हम जब भी बांग्लादेश में खेलते हैं तो वहां बांग्लादेश के जुनूनी समर्थक ज्यादा होते हैं। टीम इंडिया को वहां समर्थन नहीं मिलता। जबकि भारत बिना दर्शकों के समर्थन के खेलने का आदी नहीं है। 

रोहित ने आगे बताया कि उनसे कई विदेशी खिलाड़ियों ने कहा है कि जब वह लोग अपने ही घर में भारत के खिलाफ खेलते हैं तो प्रवासी भारतीयों द्वारा उनका मजाक उड़ाया जाता है। जबकि बांग्लादेश में भारत के लिए स्थिति दूसरी हो जाती है।

बांग्लादेश की टीम अब बिल्कुल अलग है- रोहित
उप-कप्तान ने इस दौरान तमीम इकबाल और बांग्लादेश टीम की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की यह टीम बिल्कुल ही अगल टीम है। इस टीम में काफी उत्साह है। हर कोई इस बारे में बात करता है। खास कर 2019 विश्व कप के बाद स्थिति काफी बदली है और लोगों के सोच में बड़ा फर्क आया है। 

Share this article
click me!