IND vs WI: सचिन तेंदुलकर ने 1000वें वनडे के लिए टीम इंडिया को दिया 'गुरु ज्ञान'

रविवार को वेस्टइंडीड के खिलाफ खेला जाने वाला वनडे मैच भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का 1000वां वनडे मैच होगा। इस मैच को लेकर सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 1000वां वनडे मैच खेलेगी। इस मैच के लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं। सचिन ने एक वीडियो संदेश जारी कर टीम को शुभकामनाएं दीं। 

सचिन ने कहा, "भारत का 1000वां वनडे खेलना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। पहला वनडे 1974 में खेला गया था, यह केवल पिछले क्रिकेटरों, वर्तमान क्रिकेटरों, अतीत और वर्तमान बोर्ड के सदस्यों के कारण ही संभव हुआ। सबसे महत्वपूर्ण लोगों को नहीं भूलना चाहिए और वह हैं हमारी भारतीय क्रिकेट टीम के शुभचिंतक और फैन।" 

Latest Videos

सचिन ने आगे कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि यह हम सभी के लिए एक उपलब्धि है और पूरे देश को इस पर गर्व होना चाहिए। उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट मजबूती से आगे बढ़ता रहेगा। मैं उन्हें आने वाली सीरीज के लिए और विशेष रूप से वनडे में 1000वें मैच के लिए शुभकामनाएं देता हूं।" 

रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को सीरीज का पहला वनडे खेलेगी। मैदान में उतरने के साथ ही भारत 1000 वनडे मैच खेलने वाला पहला देश बना जाएगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। 

भारत ने अब तक 999 वनडे मैच खेले हैं। ये दुनिया की किसी भी टीम द्वारा खेले गए सबसे अधिक मैच हैं। भारत ने 518 मैच जीते और 431 मैच हारे हैं। इस वनडे सफर में भारत ने दो विश्व कप खिताब जीते हैं। पहला खिताब 1983 में कपिल देव की कप्तानी में इंग्लैंड में जीता था, जबकि दूसरा खिताब 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में घरेलू मैदान पर जीता गया था। 

भारत ने अपना पहला एकदिवसीय मैच 1974 में खेला था। हाल के दिनों में भारत सबसे अधिक मैच खेलने के मामले में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से भी आगे निकल गया है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें 1971 में पहली बार वनडे मैच में शामिल हो गई थीं। ऑस्ट्रेलिया 950 मैचों के साथ दूसरे स्थान पर है।

सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए सर्वाधिक वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने 463 वनडे मैचों में 18,426 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 200 रन का है। वनडे में उनके नाम 49 शतक भी दर्ज हैं।  

यह भी पढ़ें: 

IND vs WI: विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत प्रबल दावेदार, रोहित नई ताकत के साथ आ रहा है: अजीत अगरकर

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पूर्व रोहित शर्मा का बड़ा बयान, ईशान किशन को लेकर कही ये बात

इंग्लैंड से ऑस्ट्रेलिया पहुंची इस्तीफों की बाढ़, अब हेड कोच जस्टिन लैंगर ने भी पद छोड़ा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका