अपनी तस्वीरों से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ फूटा सचिन तेंदुलकर का गुस्सा, बयान जारी कर निकाली भड़ास

पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने गुरुवार को कहा, "मैंने व्यक्तिगत रूप से कभी भी जुए, तंबाकू या शराब का समर्थन नहीं किया और लोगों को गुमराह करने के लिए अपनी तस्वीरों का इस्तेमाल करते हुए देखना मेरे लिए दुखदाई है।" 

स्पोर्ट्स डेस्क: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। किसी उत्पाद को प्रचारित करने या बेचने के लिए उनका नाम ही काफी है। कई बार ऐसा देखने को मिला है कि कई शराब या तंबाकू से जुड़े ब्रांड सचिन के साथ नाम जोड़कर अपनी सेल बढ़ाने का भी प्रयास करते हैं। ऐसे लोगों पर गुरुवार को सचिन ने जमकर निशाना साधा। 

पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने गुरुवार को कहा, "मैंने व्यक्तिगत रूप से कभी भी जुए, तंबाकू या शराब का समर्थन नहीं किया और लोगों को गुमराह करने के लिए अपनी तस्वीरों का इस्तेमाल करते हुए देखना मेरे लिए दुखदाई है।" 

Latest Videos

सोशल मीडिया पर एक कैसीनो का समर्थन करने वाली उनकी तस्वीरें वायरल होने के बाद तेंदुलकर का स्पष्टीकरण सामने आया है। हालांकि मास्टर ब्लास्टर ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में कोई सच्चाई नहीं है और उनकी कानूनी टीम भी कार्रवाई करेगी। 

यह भी पढ़ें: IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ 64 % टी 20 मैचों में जीत हासिल करती है टीम इंडिया, देश में 73 % मैचों में हराया

सचिन तेंदुलकर ने कहा, "यह मेरे संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं, जिसमें एक मॉर्फ्ड फोटो के साथ मुझे एक कैसीनो का समर्थन करते हुए दिखाया गया है। मैंने व्यक्तिगत रूप से कभी भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुए, तंबाकू या शराब का समर्थन नहीं किया है।" 

तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर जारी किए अपने आधिकारिक बयान में कहा, "यह देखकर दुख होता है कि मेरी तस्वीरों का इस्तेमाल लोगों को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है। मेरी कानूनी टीम इस मामले में आवश्यक रूप से कार्रवाई करेगी। मुझे लगा कि मेरे लिए यह जानकारी सभी के साथ साझा करना महत्वपूर्ण था।" 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Update: आईपीएल के 15वें सीजन में मुंबई को मिल सकती है इतने मैचों की मेजबानी, पुणे की भी चमकेगी किस्मत

सचिन ने साल 2013 में लिया था संन्यास  

मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। सचिन आज तक टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं। उनके नाम सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उन्होंने सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 34,357 रन बनाए हैं। 

साल 2019 में सचिन तेंदुलकर आईसीसी 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल होने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बने थे। 46 वर्षीय सचिन ने मात्र 16 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया था। अपने दमदार प्रदर्शन के बलबूते वे जल्द ही देश को चहेते क्रिकेटर बन गए थे। सचिन की लोकप्रियता का आलम ये था कि कई लोग सिर्फ सचिन की बल्लेबाजी देखने के लिए ही मैच देखते थे। 

यह भी पढ़ें: 

ICC Rankings: सूर्यकुमार ने 35 और वेंकटेश ने मारी 203 स्थानों की लंबी छलांग,जानें रैंकिंग में कौन किस स्थान पर

IND vs SL: क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत का कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा का पहला रिएक्शन

युवराज सिंह के स्नेह भरे पत्र का विराट कोहली ने यह कहकर खास अंदाज में दिया जवाब

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute