सचिन तेंदुलकर ने दिया सुझाव, रात में बस का सफर न करें क्रिकेटर

इस दिग्गज ने खिलाड़ियों के लिए सुझाव दिया कि उन्हें बस में और खासकर रात में यात्रा करने से बचना चाहिए।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 10, 2019 3:48 PM IST


मुंबई. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने मुंबई में क्रिकेट के स्तर को सुधारने के लिए गुरुवार को कई सुझाव दिये जिसमें खेल के मैदानों की संख्या बढ़ाना भी शामिल है। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के एक सूत्र ने बताया कि इस दिग्गज ने खिलाड़ियों के लिए सुझाव दिया कि उन्हें बस में और खासकर रात में यात्रा करने से बचना चाहिए।

रणजी ट्राफी खिताब को रिकार्ड 41 बार जीतने वाली मुंबई की टीम पिछले कुछ वर्षों से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। एमसीए की नयी प्रबंध समिति ने पिछले शुक्रवार को पदभार संभालने के बाद यहां के बांद्रा कुर्ला परिसर में दिग्गज बल्लेबाज के साथ बैठक की।

एक सूत्र ने कहा कि तेंदुलकर ने 15 से अधिक सुझाव दिए जिसमें से रात को बस में यात्रा नहीं करने के सुझाव के साथ और वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए सम्मानजनक विदायी सुनिश्चित करना शामिल था। उन्होंने मैदानों की संख्या को बढ़ाने, सहायक कर्मचारियों के लिए बेहतर वेतन, स्कूल क्रिकेट के लिए 14 सदस्यीय टीम और महिला क्रिकेट को प्रोत्साहित करने का सुझाव दिया।


(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!