भारत में चौतरफा घिर गए शाहिद आफरीदी, शिखर ने कहा- हमारा एक तुम्हारे सवा लाख के बराबर

शिखर धवन ने आफरीदी को जबाव देते हुए एक ट्विट किया और लिखा, 'इस वक्त जब सारी दुनिया कोरोना से लड़ रही है उस वक्त भी तुमको कश्मीर की पड़ी है। कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा। 

Asianet News Hindi | Published : May 18, 2020 6:10 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने कुछ दिन पहले कश्मीर को लेकर एक भड़काऊ बयान दिया था। इस बयान के बाद भारतीय क्रिकेटरों ने आफरीदी को आड़े हाथों लेते हुए खूब खरी खोटी सुनाया था। अब इस फेहरिस्त में टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने आफरीदी को जबाव देते हुए एक ट्विट किया और लिखा, 'इस वक्त जब सारी दुनिया कोरोना से लड़ रही है उस वक्त भी तुमको कश्मीर की पड़ी है। कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा। चाहे 22 करोड़ ले आओ हमारा एक सवा लाख के बराबर है। बाकी गिनती अपने आप कर लेना।'

पीएम मोदी के खिलाफ आफरीदी ने उगला था जहर
बतादें कि आफरीदी ने कुछ दिन पहले POK का दौरा किया था जहां उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ जहर उगले थे। उन्होंने पीएम मोदी को डरपोक तक बताया था। आफरीदी का जैसे ही बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही भारतीय खिलाड़ियों ने उनकी आलोचना करनी शुरू कर दी।

Latest Videos

यवराज ने जमकर लताड़ा
युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा 'आफरीदी के हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान से बेहद निराश हूं। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते जो भारत के लिए खेला हो, मैं इस तरह के शब्द स्वीकार नहीं कर सकता। मैंने वो अपील आफरीदी के कहने पर इंसानियत के नाते की थी, लेकिन अब दोबारा नहीं।' बतादें कि हरभजन और युवराज ने हाल में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शाहिद आफरीदी फाउंडेशन में दान देने की लोगों से अपील की थी।

हरभजन ने कहा- अब उनसे नहीं रखूंगा कोई संबंध
वहीं आफरीदी के इस बयान पर हरभजन ने भी गुस्सा जाहिर किया और कहा कि 'मैं अब उनसे कोई संबंध नहीं रखूंगा। उन्होंने हमसे अपनी चैरिटी की मदद के लिए कहा था। इस कारण से हमने मानवता के नाते और कोरोना वायरस के कारण पीड़ित लोगों के लिए मदद की थी।' हरभजन ने आगे कहा, 'ये एक बीमार आदमी है जो हमारे देश के बारे में ऐसा सोचता है। मुझे बस इतना कहना है कि शाहिद आफरीदी से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। आफरीदी को अपने देश पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और अपनी सीमा में रहना चाहिए। मुझे केवल इतना ही कहना है कि हमारे देश के खिलाफ उसने जो भी बोला वो बर्दाश्त के बाहर है और मैं आज से उसके साथ सभी रिश्ते तोड़ता हूं।'

गंभीर ने कहा, बांग्लादेश याद है?
दोनों दिग्गज खिलाडियों के ट्विट के बाद गंभीर ने भी ट्विट किया और कहा, 'पाकिस्तान के पास सात लाख की फोर्स है जिसका समर्थन 20 करोड़ लोग करते हैं, यह कहना है '16 साल के' आफरीदी का। फिर भी कश्मीर के लिए 70 सालों से भीख मांग रहे हैं। आफरीदी, इमरान और बाजवा जैसे जोकर भारत और प्रधानमंत्री के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं, लेकिन पाकिस्तान के लोगों के लिए कयामत के दिन तक कश्मीर नहीं ले सकते। बांग्लादेश याद है ना?'

Share this article
click me!

Latest Videos

IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
अब क्या करेंगी CM Atishi ? क्या दिल्ली वाले देखेंगे एक नया सियासी ड्रामा
PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत