चेन्नई सुपरकिंग्स के इस स्टार खिलाड़ी का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, पोस्ट हुई 24 अश्लील तस्वीरें

Published : Oct 15, 2019, 04:21 PM ISTUpdated : Oct 15, 2019, 04:23 PM IST
चेन्नई सुपरकिंग्स के इस स्टार खिलाड़ी का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, पोस्ट हुई 24 अश्लील तस्वीरें

सार

चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनिंग बल्लेबाज और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया है। उन्होंने लगभग 22 घंटे पहले एक इवेंट की फोटो शेयर की थी

चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनिंग बल्लेबाज और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया है। उन्होंने लगभग 22 घंटे पहले एक इवेंट की फोटो शेयर की थी, जिसके बाद उनका अकाउंट हैक कर लिया गया। वॉटसन के अकाउंट से करीब 24 अश्लील पोस्ट शेयर की गई हैं। वॉटसन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.3 मिलियन फॉलोअर हैं। 

फिलहाल भारत में ही हैं वाटसन
वॉटसन फिलहाल भारत में हैं और चेन्नई में इवेंट के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर अपना पक्ष भी रखा। धोनी की कप्तानी में खेलने वाले वॉटसन ने कहा कि धोनी को कब संन्यास लेना चाहिए इसका फैसला वो खुद ही करेंगे। किसी को उन्हें सलाह देने की जरूरत नहीं है। धोनी में अभी भी काफी क्रिकेट बचा है। वाटसन आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हैं। 

रोहित और कोहली की जमकर की तारीफ
चर्चा के दौरान इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा की भी जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि विराट सभी फॉर्मेट में शानदार खेल दिख रहे हैं और टीम उनकी कप्तानी में लगातार जीत हासिल कर रही है। वहीं रोहित पर वाटसन ने कहा कि रोहित जैसा बल्लेबाज पारी की शुरुआत करता है और ढेर सारे रन बनाता है ऐसे खिलाड़ियों की बदौलत भारत घर के बाहर भी जीत हासिल कर सकता है।   
 

PREV

Recommended Stories

IPL 2026 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले टॉप-10 खिलाड़ी
IPL Auction 2026: सभी 10 टीमों के सोल्ड, अनसोल्ड और रिटेन किए प्लेयर्स की पूरी लिस्ट