जख्मी होने की वजह से शिखर धवन टीम इंडिया से बाहर, अब 'गब्बर' की जगह लेगा ये खिलाड़ी

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले आगामी Paytm T20I श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है धवन को सूरत में महाराष्ट्र के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल के दौरान अपने बाएं घुटने में गहरी चोट लगी थी

Asianet News Hindi | Published : Nov 27, 2019 9:09 AM IST / Updated: Nov 27 2019, 03:01 PM IST

नई दिल्ली। भारत के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले आगामी T20 श्रृंखला में शामिल नहीं किया गया है। धवन को सूरत में महाराष्ट्र के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल के दौरान बाएं घुटने में चोट लग गई  थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने मंगलवार को शिखर के चोट की समीक्षा की और सुझाव दिया कि उन्हें जख्म पूरी तरस से ठीक होने के लिए कुछ और समय देना चाहिए।

चयन समिति ने संजू सैमसन को टी 20 सीरीज के लिए नामित किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड में केरल के संजू सैमसन को नहीं चुना गया था। तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने चयनकर्ताओं के इस कदम पर सवाल भी उठाया था, जिसका हरभजन सिंह ने भी ट्ववीट कर समर्थन किया था। संजू सैमसन धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। 

Latest Videos

सूरत में लगी थी चोट

33 साल के धवन फॉर्म हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं। 21 नवंबर को सूरत में महाराष्ट्र के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी के दौरान क्रीज पर वापसी के लिए उन्होंने लंबी डाइव लगाई थी, जिसके कारण उन्हें चोट लग गई। दरअसल, बल्लेबाजी पैड से लकड़ी का एक छोटा टुकड़ा उनके बाएं घुटने में घुस गया था आउट होने के बाद पवेलियन लौटने के दौरान उन्हें महसूस हुआ कि उनके घुटने से खून बह रहा है, बाद में धवन को कई टांके पड़े धवन ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं।

टी-20 के लिए भारत की टीम

टी-20 सीरीज के लिए ये खिलाड़ी होंगे भारत की टीम में शामिल - विराट कोहली (कप्तान),रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर बल्लेबाज), शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर , मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, संजू सैमसन (विकेटकीपर, बल्लेबाज)। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech