जख्मी होने की वजह से शिखर धवन टीम इंडिया से बाहर, अब 'गब्बर' की जगह लेगा ये खिलाड़ी

Published : Nov 27, 2019, 02:39 PM ISTUpdated : Nov 27, 2019, 03:01 PM IST
जख्मी होने की वजह से शिखर धवन टीम इंडिया से बाहर, अब 'गब्बर' की जगह लेगा ये खिलाड़ी

सार

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले आगामी Paytm T20I श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है धवन को सूरत में महाराष्ट्र के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल के दौरान अपने बाएं घुटने में गहरी चोट लगी थी

नई दिल्ली। भारत के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले आगामी T20 श्रृंखला में शामिल नहीं किया गया है। धवन को सूरत में महाराष्ट्र के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल के दौरान बाएं घुटने में चोट लग गई  थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने मंगलवार को शिखर के चोट की समीक्षा की और सुझाव दिया कि उन्हें जख्म पूरी तरस से ठीक होने के लिए कुछ और समय देना चाहिए।

चयन समिति ने संजू सैमसन को टी 20 सीरीज के लिए नामित किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड में केरल के संजू सैमसन को नहीं चुना गया था। तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने चयनकर्ताओं के इस कदम पर सवाल भी उठाया था, जिसका हरभजन सिंह ने भी ट्ववीट कर समर्थन किया था। संजू सैमसन धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। 

सूरत में लगी थी चोट

33 साल के धवन फॉर्म हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं। 21 नवंबर को सूरत में महाराष्ट्र के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी के दौरान क्रीज पर वापसी के लिए उन्होंने लंबी डाइव लगाई थी, जिसके कारण उन्हें चोट लग गई। दरअसल, बल्लेबाजी पैड से लकड़ी का एक छोटा टुकड़ा उनके बाएं घुटने में घुस गया था आउट होने के बाद पवेलियन लौटने के दौरान उन्हें महसूस हुआ कि उनके घुटने से खून बह रहा है, बाद में धवन को कई टांके पड़े धवन ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं।

टी-20 के लिए भारत की टीम

टी-20 सीरीज के लिए ये खिलाड़ी होंगे भारत की टीम में शामिल - विराट कोहली (कप्तान),रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर बल्लेबाज), शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर , मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, संजू सैमसन (विकेटकीपर, बल्लेबाज)। 

PREV

Recommended Stories

6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व क्रिकेट
सवाल तो बनता है! 14 मैचों में 0 अर्धशतक! क्या शुभमन गिल को मिलेंगे और मौके?