शिखर धवन (Shikhar Dhawan)और उनकी बीवी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया। अब धवन ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है जिससे उनकी तलाक की क्रिया पर प्रतिक्रिया समझा जा सकता है।
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इन दिनों अपने तलाक के गम से उबर रहे हैं। हाल ही में उनके तलाक की खबर ने तहलका मचा दिया था। 8 साल की शादी के बाद उन्होंने और उनकी बीवी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया। इस बारे में खुद उनकी वाइफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, लेकिन अब तक धवन की तरफ से इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया था। अब उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है जिससे उनकी तलाक की क्रिया पर प्रतिक्रिया समझा जा सकता है। दरअसल शिखर फिलहाल अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के साथ में है। इस बीच शनिवार को उन्होंने अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की और अपने दिल की बात लिखी...
इस फोटो को शेयर कर शिखर धवन ने लिखा कि 'हंसते रहिए क्योंकि यही आप की सबसे बड़ी ताकत है।' बता दें कि इन दिनों वह मेंटल प्रेशर के साथ-साथ दिल टूटने से भी परेशान चल रहे हैं। लेकिन इसकी शिकन वह अपनी शक्ल पर नजर नहीं आने दे रहे है और मुस्कुराते हुए अपनी टीम के साथ प्रैक्टिस के लिए जा रहे हैं। उनकी टीम आईपीएल के बचे हुए मैच खेलने के लिए यूएई में मौजूद है। जहां 19 सितंबर से आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत होने वाली है और खिलाड़ी वहां पहुंच रहे हैं।
तलाक के साथ ही शिखर धवन को एक और बड़ा झटका लगा। वह है, उनका टी20 वर्ल्ड कप 2021 से बाहर होना। जी हां 8 सितंबर को बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान किया। जिसमें दिग्गज खिलाड़ियों की जगह कई नए चेहरों को जगह दी गई। वहीं सालों से भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने वाले शिखर धवन की जगह युवा खिलाड़ी इशान किशन को मौका दिया गया है। जिसे धवन के लिए एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, टीम सिलेक्टर्स का कहना है कि शिखर धवन भारतीय टीम का एक मजबूत हिस्सा है और वह टीम के साथ जुड़े रहेंगे। बस उन्हें कुछ दिनों के लिए रेस्ट दिया गया है।
वहीं, शिखर धवन की Ex वाइफ आयशा मुखर्जी की बात करें तो वह इस समय अपने होम टाउन लंदन में है और उनका बेटा भी उनके साथ हैं। रविवार सुबह उन्होंने अपने बेटे के साथ अपनी एक फोटो शेयर की और परिवार को लेकर एक स्पेशल मैसेज लिखा। उन्होंने इस पोस्ट पर लिखा कि, 'क्या आपने कभी इस बारे में बहुत सोचा है कि आप एक परिवार में क्या भूमिका निभाते हैं.... ' बता दें कि आयशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अपने तलाक की सूचना भी उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए ही दी थी।
यह भी पढ़ें- Shikhar Dhawan से लेकर Muhammad Azharuddin तक, Complicated है 7 खिलाड़ियों की मेरिड लाइफ, शादी की फिर हुए जुदा
नेम-फेम-मनी ऐसी है Shikhar Dhawan की लाइफस्टाइल, सबसे रईस क्रिकटरों में शुमार है इनका नाम