शिखर धवन ने अपने बेटे जोरावर को कुछ इस अंदाज में किया बर्थडे विश

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपने बेटे जोरावर (Zoravar) को रोचक अंदाज में बर्थडे विश किया। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपने बेटे को रोचक अंदाज में बर्थडे विश किया। जोरावर (Zoravar) रविवार को 7 साल के हो गए। धवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे जोरा मेरे बेटे, मेरा दिल, मेरी दुनिया, मेरा सब कुछ, कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमारे रास्ते में क्या आता है, मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा।" 

 

Latest Videos

 

धवन के फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के कुछ देर बाद ही यह वीडियो वायरल हो गया। फैंस भी बढ़-चढ़कर इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिया, "पिता-पुत्र की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "एक पिता का अपने बेटे के लिए ऐसा प्यार देखकर अच्छा लगा।" एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट किया, "आप दोनों पिता-पुत्र नहीं बल्कि दोस्त नजर आ रहे हैं।" 

टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं धवन 

36 वर्षीय क्रिकेटर शिखर धवन को इस समय टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ (वनडे) खेला था। वहीं उन्हें टेस्ट टीम से तो बाहर हुए 3 साल हो चुके हैं। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेला था। वे घरेलू क्रिकेट में फॉर्म हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन अभी तक उनका यह प्रयास सफल नहीं हो पाया है। पिछले पांच लिस्ट-ए मैचों में वे सिर्फ 56 रन ही बना सके हैं। ऐसे में अब उनका टीम में वापसी का रास्ता काफी मुश्किल नजर आ रहा है। क्रिकेट के जानकार तो यह भी कह रहे हैं कि अब वे टीम में जगह शायद ही बना पाएं। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022: मीडिया राइट्स से 5 साल में 30 हजार करोड़ कमा सकता है BCCI, ये कंपनी करेगी डील में मदद

IND vs SA 1st Test: केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने दी भारत को शानदार शुरुआत

AUS vs ENG 3rd Test: इंग्लिश बल्लेबाजों का फिर खराब प्रदर्शन, पहली पारी में 185 पर ढेर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts