आखिर कौन-सी है वो हार जिसका दर्द आज भी नहीं भुला पाए शोएब अख्तर, पाकिस्तान ने भारत के सामने टेक दिए थे घुटने

Published : Jun 12, 2022, 08:33 PM ISTUpdated : Jun 12, 2022, 08:35 PM IST
आखिर कौन-सी है वो हार जिसका दर्द आज भी नहीं भुला पाए शोएब अख्तर, पाकिस्तान ने भारत के सामने टेक दिए थे घुटने

सार

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उस मैच का जिक्र किया जिसमें उनकी टीम को भारत के हाथों जर्बदस्त हार का सामना करना पड़ा था। ये मैच 2011 के वर्ल्डकप का सेमीफाइनल था, जिसमें शोएब अख्तर को नहीं खिलाया गया था। 

Shoaib Akhtar on 2011 World Cup Semi Final: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का दर्द छलक उठा है। शोएब ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि आखिर कौन-सा वो मैच था, जिसमें मिली हार आज भी उनके दिल को छलनी कर देती है। हालांकि, उस मैच में शोएब अख्तर को अंतिम 11 खिलाड़ियों में खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन फिर भी भारत के हाथों मिली उस करारी हारा को वो अब तक नहीं भुला पाए हैं। 

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 में भारत ने दूसरी बार विश्व अपने नाम किया था। इस मैच के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को हराया था। लेकिन श्रीलंका से फाइनल खेलने के पहले टीम इंडिया की भिड़ंत सेमीफाइनल मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हुई थी। पंजाब के मोहाली में हुए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को जबर्दस्त शिकस्त दी थी। ये वही मैच है, जिसकी हार शोएब अख्तर अब तक नहीं भूल पाए हैं। 

आज भी टीसता है उस हार का दर्द :
एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज अख्तर ने 2011 सेमीफाइनल मैच को लेकर बात की। शोएब ने कहा कि टीम मैनेजमेंट ने मुझे उस मैच में नहीं लिया था, लेकिन उन्हें मुझे मौका देना चाहिए था। मोहाली में पाकिस्तान टीम को जिस तरह हार का मुंह देखना पड़ा उसका दर्द मुझे आज भी टीसता है। बता दें कि इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से हरा दिया था। 

टीम मैनेजमेंट ने मुझे अनफिट बताकर हटा दिया : 
शोएब अख्तर के मुताबिक, टीम इंडिया का अपनी सरजमीं पर सेमीफाइनल या फाइनल खेलना उसके लिए काफी प्रेशर वाला काम था। इसके लिए हमें भारत पर थोड़ा और दबाव बनाने की जरूरत थी और उसका फायदा हमें मिलता लेकिन अफसोस हम ऐसा नहीं कर सके। पाकिस्तान मैनेजमेंट ने मुझसे कहा कि मैं अंतिम 11 में खेलने के लिए फिट नहीं हूं। 

गलत साबित हुआ टीम मैनेजमेंट का फैसला : 
शोएब अख्तर ने आगे कहा- पाकिस्तानी टीम के मैनेजमेंट ने मुझे प्लेइंग इलेवन ने नहीं खिलाया और उनका ये फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ। टीम को पता था कि अब मेरे पास सिर्फ 2 मैचों का मौका है और मुझे पूरा यकीन था कि हम वानखेड़े में फाइनल खेलते लेकिन टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ही हमारा सपना चकनाचूर कर दिया। 

अगर मैं सेमीफाइनल खेलता तो कुछ और होते नतीजे : 
शोएब अख्तर ने कहा मैंने सेमीफाइनल मैच के लिए पूरी तैयारी की थी। यहां तक कि प्रैक्टिस के दौरान लगातार 8 ओवर भी फेंके थे। अगर मैं सेमीफाइनल खेलता तो हो सकता है कि इस मैच का नतीजा कुछ और ही निकलता। भले कुछ हो जाता, लेकिन उस मैच में मैं टीम इंडिया के ओपनर सचिन या सहवाग को जरूर आउट करता। बता दें कि उस मैच में सचिन तेंडुलकर ने 85 रन मारे थे। इसके चलते भारत ने 50 ओवर में 260 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तानी टीम 231 रन ही बना सकी थी। 

ये भी देखें : 

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ले ली जोरदार फिरकी, इस बात से हैं नाराज

T20 WC 2021: टीवी पर पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर की बेइज्जती, एंकर ने कहा- आप शो से चले जाओ

PREV

Recommended Stories

इस आलीशान बंगले में रहते हैं रवींद्र जडेजा, देखें 5 खूबसूरत तस्वीरें
IND vs SA 3rd ODI: केएल राहुल ने खत्म किया 751 दिन का सूखा, रोहित-गिल पर लगा दाग हटा