शोएब अख्तर ने सहवाग पर कसा तंज, कहा, जितने तुम्हारे सिर पर बाल नहीं, उससे ज्यादा मेरे पास 'माल' है

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए ताजा वीडियो में कहा, 'मेरे पास आपके सिर पर बाल की तुलना में अधिक माल (पैसा) है। इससे पहले विरेंद्र सहवाग ने कहा था कि शोएब अख्तर हमारे अच्छे दोस्त बन गए हैं, क्योंकि उन्हें भारत से बिजनेस चाहिए इसलिए वह भारतीय टीम की तारीफ करते हैं।

नई दिल्ली. भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रहे विरेंद्र सहवाग और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने दौर के सबसे चर्चित चेहरे हैं। दोनों ही खिलाड़ी अपने खेलने के दिनों में दूसरी टीमों के लिए खौफ का दूसरा नाम रहे हैं। दोनों ही दिग्गज अपनी बेबाक राय रखने के लिए भी जाने जाते हैं। इसी क्रम में विरेंद्र सहवाग ने शोएब अख्तर को लेकर टिप्पणी की थी। जिसके बाद पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

क्या कहा शोएब अख्तर ने ?

Latest Videos

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल वीडियो के शुरुआत में खुद की तारीफ करते हुए टीम इंडिया और भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'क्या ये बात सच नहीं है कि टीम इंडिया दुनिया की सबसे नंबर एक टीम है? क्या ये बात सच नहीं है कि विराट कोहली दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को हराया है। उन्होंने ये भी कहा कि मैं अगर क्रिकेट के बारे में कुछ बता रहा हूं तो लोगों को तकलीफ क्या है?'

'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए ताजा वीडियो में कहा, 'मेरे पास आपके सिर पर बाल की तुलना में अधिक माल (पैसा) है। यदि आप इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि मेरे इतने फॉलोअर्स हैं, तो इसे समझें। मुझे शोएब अख्तर बनने में 15 साल लग गए। हां! भारत में मेरे बड़े प्रशंसक हैं, लेकिन मैंने उनकी आलोचना भी की जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में अच्छा नहीं खेला।'

क्या कहा था सहवाग ने ?

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग कहा था कि शोएब अख्तर पैसों के लिए टीम इंडिया की तारीफ करते हैं। सहवाग के अनुसार, 'शोएब अख्तर हमारे अच्छे दोस्त बन गए हैं, क्योंकि उन्हें भारत से बिजनेस चाहिए इसलिए वह भारतीय टीम की तारीफ करते हैं। अगर आप शोएब अख्तर का कोई भी इंटरव्यू देखें तो आप पाएंगे कि वह भारत की शान में कई बातें बोलते हैं, जबकि अपने खेलने के दिनों में वे ऐसा नहीं कहते थे।' शोएब अख्तर अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान क्रिकेट की तुलना में भारत के बारे में ज्यादा बातें करते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग