PAK में हिंदू लड़की की मौत : इंसाफ के लिए मुहिम में शामिल हुए शोएब, लिखा, नम्रता की मौत से दुखी हूं

पाकिस्तान के सिंध में हिंदू लड़की नम्रता की मौत का मामला बढ़ता ही जा रहा है। ट्विटर पर #JusticeForNimrita ट्रेंड कर रहा है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी नम्रता को न्याय दिलाने के लिए इस मुहिम में शामिल हो गए हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, मासूम लड़की की मौत के बारे में बेहद दुख हुआ। मुझे उम्मीद है कि न्याय मिलेगा।
 

नई दिल्ली. पाकिस्तान के सिंध में हिंदू लड़की नम्रता की मौत का मामला बढ़ता ही जा रहा है। ट्विटर पर #JusticeForNimrita ट्रेंड कर रहा है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी नम्रता को न्याय दिलाने के लिए इस मुहिम में शामिल हो गए हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, मासूम लड़की की मौत के बारे में बेहद दुख हुआ। मुझे उम्मीद है कि न्याय मिलेगा।

शोएब का पूरा ट्वीट क्या है?

Latest Videos

शोएब अख्तर ने लिखा, "मासूम लड़की नम्रता की संदिग्ध मौत के बारे में पढ़कर बेहद दुख हुआ। मुझे उम्मीद है कि न्याय मिलेगा और अपराधी पकड़े जाए। मेरा दिल हर पाकिस्तानी के साथ धड़कता है चाहे वह किसी भी आस्था का हो। #JusticeForNimrita"

कौन थी नम्रता?

- नम्रता पाकिस्तान के सिंध प्रांत में डेंटल कॉलेज में पढ़ती थी। वह लरकाना जिले के बीबी आसिफा डेंटल कॉलेज की अंतिम वर्ष की छात्रा थी। नम्रता हॉस्टल के कमरे में मृत मिली थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उसके गले में रस्सी बंधी हुई थी।  

- नम्रता, घोटकी की रहने वाली थी, जहां रविवार से ही मंदिर समेत कई स्थानों पर तोड़फोड़ की घटना हुई थी। इन मामलों में 218 दंगाइयों के खिलाफ तीन मामले भी दर्ज किए गए हैं। पुलिस अभी यह तय नहीं कर पाई है कि उसने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या हुई है।

- कॉलेज की वाइस चांसलर अनीला अताउर रहमान ने कहा कि यह आत्महत्या की घटनाओं जैसे मामलों में से एक ही लगती है। हालांकि मौत के वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल सकेगा।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल