पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों के बिरयानी और मिठाई खाने पर रोक, सामने आई यह बड़ी वजह

पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक ने खिलाड़ियों के फिटनेस को ध्यान में रखते हुए बिरयानी और मिठाई खाने से मना कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिस्बाह ने घरेलू टूर्नामेंट और राष्ट्रीय शिविर में खिलाड़ियों के लिए डाइट चार्ट में बदलाव किया है। अब खिलाड़ियों के लिए अधिक बिरयानी, तला खाना, लाल मांस और मिठाई नहीं खानी है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 17, 2019 10:47 AM IST

लाहौर. पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक ने खिलाड़ियों के फिटनेस को ध्यान में रखते हुए बिरयानी और मिठाई खाने से मना कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिस्बाह ने घरेलू टूर्नामेंट और राष्ट्रीय शिविर में खिलाड़ियों के लिए डाइट चार्ट में बदलाव किया है। अब खिलाड़ियों के लिए अधिक बिरयानी, तला खाना, लाल मांस और मिठाई नहीं खानी है। 

27 सितंबर से 9 अक्टूबर तक श्रीलंका से है मुकाबला  

- मिस्बाह को हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता की दोहरी भूमिका सौंपी है। वकार यूनिस को अगले तीन वर्षों के लिए टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। मिस्बाह-वकार के साथ पाकिस्तान की टीम का पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ है। इसमें तीन एकदिवसीय और तीन टी -20 घरेलू श्रृंखला होगी, जो 27 सितंबर से 9 अक्टूबर तक खेली जाएगी।

- इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट के दो दिग्गज शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज का नाम संभावितों की सूची में नहीं हैं। श्रृंखला में खेलने वाले संभावित खिलाड़ियों के नाम सरफराज अहमद (कप्तान), बाबर आजम, आबिद अली, अहमद शहजाद, आसिफ अली, फहीम अशरफ, फखर जमां, हैरिस सोहेल, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाम वसीम, इमाम-उल-हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, उमर अकमल, उस्मान शिनवारी और वहाब रियाज हैं।

Share this article
click me!