आउट होने के बाद 10 मिनट तक अंपायर से बहस करते रहे शुभमन गिल, अंपायर को बदलना पड़ा फैसला

Published : Jan 03, 2020, 03:35 PM IST
आउट होने के बाद 10 मिनट तक अंपायर से बहस करते रहे शुभमन गिल, अंपायर को बदलना पड़ा फैसला

सार

भारत ए टीम के कप्तान सुबोध भाटी की गेंद पर विकेट के पीछे लपके जाने के बाद क्रीज छोड़ने से इनकार कर दिया । अंपायर के साथ उनकी बहस भी हुई । मैदानी अधिकारियों से मशविरे के बाद अंपायर ने फैसला बदला ।  

मोहाली. भारतीय क्रिकेट के उदीयमान सितारे शुभमन गिल रणजी ट्राफी के दौरान पंजाब के लिये खेलते हुए एक विवाद में फंस गए जब दिल्ली के खिलाफ मैच में आउट दिये जाने के बाद वह मैदानी अंपायर से भिड़ गए। इसकी वजह से दस मिनट तक खेल रोकना पड़ा ।

भारत ए टीम के कप्तान सुबोध भाटी की गेंद पर विकेट के पीछे लपके जाने के बाद क्रीज छोड़ने से इनकार कर दिया । अंपायर के साथ उनकी बहस भी हुई । मैदानी अधिकारियों से मशविरे के बाद अंपायर ने फैसला बदला ।

उस समय गिल 10 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन वह ज्यादा देर टिक नहीं सके । वह 41 गेंद में 23 रन बनाकर सिमरजीत सिंह की गेंद पर आउट हुए ।

दिल्ली टीम के मैनेजर विवेक खुराना ने बताया "सामने खड़े अंपायर मोहम्मद रफी ने शुभमन को विकेट के पीछे कैच आउट करार दिया । इसके बाद वह अंपायर के पास जाकर फैसला बदलने को कहने लगा । अंपायर ने स्क्वेयर लेग अंपायर पश्चिम पाठक से बात करके अपना फैसला बदला।"

उन्होंने दिल्ली टीम के वाकआउट करने की किसी संभावना से इनकार किया ।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

1000+ रन, 100 विकेट... हार्दिक पांड्या बने टी20i के बादशाह, साउथ अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास
IND vs SA 3rd T20i: टीम इंडिया की Playing XI से 2 खिलाड़ी आउट, जानें आज का टॉस कौन जीता?