न्यूजीलैंड के कप्तान विलियम्सन पर बोले स्मिथ, मेरी और केन की बल्लेबाजी एक समान

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को लेकर बड़ा बयान दिया है। विलियम्सन की बल्लेबाजी पर बात करते हुए स्मिथ ने कहा कि मेरी और उनकी बल्लेबाजी में काफी समानताएं हैं। 


नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को लेकर बड़ा बयान दिया है। विलियम्सन की बल्लेबाजी पर बात करते हुए स्मिथ ने कहा कि मेरी और उनकी बल्लेबाजी में काफी समानताएं हैं। हम दोनों गेंद को लेट खेलना पसंद करते हैं और दोनों के पास ही तेज गेंदबाजों के खिलाफ काफी समय होता है। इसके लिए हम काफी क्लोज बैटग्रिप भी पसंद करते हैं। इससे हमें लेट खेलने में आसानी होती है। 

स्मिथ यहां न्यूजीलैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज पर बात कर रहे थे। इस सीरीज में न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया की धरती पर  3 मैच खेलेगा। सीरीज का दूसरा मैच डे-नाइट टेस्ट होगा। न्यूजीलैंड ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ मार्च 2018 में डे-नाइट टेस्ट खेला था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी। न्यूजीलैंड के लिए यह दौरा कहीं से आसान नहीं होने वाला है। सीरीज जीतने के लिए कीवी टीम को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। खासकर तेज गेंदबाजों को सस्ते में ऑस्ट्रेलिया के बल्ल्बाजों को आउट करना होगा। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट चोट से वापसी कर रहे हैं। उन पर अच्छी गेंदबाजी का दबाव होगा। 

Latest Videos

स्मिथ ने विलियम्सन की तारीफ करते हुए उन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बताया। स्मिथ ने कहा कि "ढेर सारी मेहनत, अच्छी नजरें और ढेर सारा समय " यही अच्छे बल्लेबाज की खासियत हैं। विलियम्सन के पास ये तीनों क्षमताएं हैं। यही कारण है कि वो दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। स्मिथ ने कहा " विलियम्सन की बेट ग्रिप काफी क्लोज है और मैं भी कुछ ऐसी ही बैट ग्रिप रखना पसंद करता हूं। वो एक शानदार बल्लेबाज हैं, पर शायद हम उन्हें सस्ते में आउट कर पाएंगे।"

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Podcost: 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पेशवाई
PM Modi Podcost: एंग्जाइटी क्या बला है? PM मोदी ने शेयर किया अपना अनुभव
सेटबैक ने बदल दी मोदी की जिंदगीः PM ने सुनाई RSS की जीप की डराने वाली कहानी