मैदान के बाद अब BCCI में चलेगी गांगुली की 'दादागिरी', अमित शाह के बेटे को भी अहम जिम्मेदारी

पूर्व क्रिकेटर और भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है। मौजूदा वक्त में सीके खन्ना बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2019 5:58 AM IST

नई दिल्ली. पूर्व क्रिकेटर और भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है। मौजूदा वक्त में सीके खन्ना बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। 

बोर्ड के एक अफसर ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया, ''हमने सौरव गांगुली को अध्यक्ष बनाने का फैसला किया है। बीसीसीआई के चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर है। चुनाव 23 अक्टूबर को होगा। 

अमित शाह के बेटे और अनुराग ठाकुर के भाई को भी अहम जिम्मेदारी
सौरव गांगुली के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह का भी सचिव बनना तय है। वहीं, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और सासंद अनुराग ठाकुर के भाई कोषाध्यक्ष बन सकते हैं। कर्नाटक के बृजेश पटेल IPL के नए अध्यक्ष होंगे।

Share this article
click me!