SA vs NZ: 14 साल में पहली बार इन 3 दिग्गजों के बिना खेला न्यूजीलैंड, बड़े धमाके के साथ रच दिया इतिहास

यह दूसरा मौका है जब न्यूजीलैंड ने अफ्रीका टीम को एक टेस्ट में हराया है। पहली बार टीम ने 18 साल पहले ऑकलैंड में यह कारनामा कर दिखाया था। टीम ने दो मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले गए इस मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने पर न्यूजीलैंड को पूरे 12 अंक हासिल हुए हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को हेगले ओवल के मैदान पर खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में एक पारी और 276 रनों के विशाल अंतर से हराकर इतिहास रच दिया। कीवी टीम की यह टीम इसलिए भी खास है क्योंकि बीते 14 साल में यह पहली बार था जब ब्लैककैप ने केन विलियमसन, रॉस टेलर और ट्रेंट बोल्ट के बिना कोई टेस्ट मैच खेला था। 

17 फरवरी से शुरू हुए इस टेस्ट मैच को न्यूजीलैंड ने 3 दिन में इतने बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम कर लिया। कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। प्रोटियाज की बल्लेबाजी दोनों ही पारियों में काफी खराब रही। पहली पारी में जहां टीम केवल 95 रन बनाकर ढेर हो गई, तो दूसरे पारी में टीम बमुश्किर 111 रनों तक पहुंच पाई। पहली बारी में टीम के टॉप स्कोरर जुबैर हम्जा रहे जिन्होंने 25 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में टेंबा बावुमा सबसे ज्यादा 41 रन बनाने में कामयाब रहे। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: अंडर 19 वर्ल्ड चैंपियन राजवर्धन हैंगरगेकर पर गिर सकती है गाज, झूठ बोलकर किया BCCI और देश को गुमराह

कीवी टीम ने एक ही पारी में किया धमाका 

न्यूजीलैंड टीम ने एक ही पारी में इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया कि उसे दूसरी पारी में बल्लेबाजी की जरूरत ही नहीं पड़ी। टीम ने पहली पारी में 482 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हैनरी निकोल्स पहली पारी में शानदार 105 रनों की पारी खेली। इसके अलावा टॉम ब्लंडेन (96) मात्र चार रनों से शतक से चूक गए। इसके अलावा वेगनर ने 49 और ग्रांडहोमे ने 45 रनों की उपयोगी पारियां खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। 

कीवी गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी 

न्यूजीलैंड की ओर से बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी जबरदस्त काम किया। पहली पारी में जहां मेट हैनरी ने 7 विकेट लेकर अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी थी, तो दूसरी पारी में टीम साउदी ने पांच विकेट क्रीज पर टिकने का कोई मौका नहीं दिया। साउदी ने न्यूजीलैंड में अपने 200 विकेटों के आंकड़े को भी पार कर लिया है। काइल वेरेन (30) उनके 200वें शिकार बने। 

यह भी पढ़ें: IND vs WI: तीसरे टी 20 को लेकर बड़ा अपडेट, विराट नहीं खेलेंगे अगला मैच, ये बड़ी वजह आ रही सामने

कीवी टीम को जीत से मिले 12 अंक 

यह दूसरा मौका है जब न्यूजीलैंड ने अफ्रीका टीम को एक टेस्ट में हराया है। पहली बार टीम ने 18 साल पहले ऑकलैंड में यह कारनामा कर दिखाया था। टीम ने दो मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले गए इस मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने पर न्यूजीलैंड को पूरे 12 अंक हासिल हुए हैं। सीरीज का दूसरा मैच 25 फरवरी से एक मार्च के बीच हेगले ओवल में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम सीरीज में क्लीन स्वीप से बचने के लिए दूसरे मैच में जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।

यह भी पढ़ें: 

T20 में यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाला दूसरा देश बना भारत, वर्ल्ड चैंपियन AUS समेत कई बड़ी टीमें हमसे पीछे

IND vs WI: इन खिलाड़ियों की लापरवाही पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा, कह दी ये अहम बात

IND vs WI: विंडीज के खिलाफ 5 साल से अजेय है Team India,लगातार चौथी टी20 सीरीज जीती,देखें मैच का पूरा लेखा-जोखा

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'