IND V/S SL 2nd T20: 7 नो बाल पर बने 22 रन टीम इंडिया पर पड़े भारी, 10 प्वाइंट में समझें कैसे हुई भारत की हार

सार

भारत बनाम श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच दूसरा टी20 मैच भी बेहद रोमांचक रहा। भारत ने पहले टॉस जीतकर श्रीलंका को बैटिंग का ऑफर दिया लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने कुल 7 नो बाल डालकर मोमेंटम श्रीलंका की तरफ मोड़ दिया। अंत में इन्हीं 7 गेंदों पर बने 22 रन भारत पर भारी पड़ गए और टीम इंडिया यह मुकाबला 16 रनों से हार गई।
 

Sri Lanka Wins Over India. भारत बनाम श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच श्रीलंकाई टीम ने 16 रनों से जीत लिया है। यह मैच कई वजहों से याद किया जाएगा क्योंकि श्रीलंका ने टॉस हारने के बाद यह मुकाबला जीता है। भारत की हार के कारणों की समीक्षा करेंगे तो कुछ प्रमुख कारण हैं जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। इनमें सबसे बड़ी वजह भारतीय गेंदबाजों का नो बाल डालना रहा। टी20 के 20 ओवर में भारतीय बॉलर्स ने कुल 7 नो बाल फेंकी जिस पर 22 रन बने। जबकि भारत की हार का अंतर सिर्फ 16 रनों का रहा। ऐसे में समझा जा सकता है कि भारतीय टीम की हार में इन नो बाल का कितना बड़ा योगदान रहा।

पूरे मैच की समरी यह रही
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और कप्तान रोहित शर्मा ने पहले ओवर में सिर्फ 2 रन देकर इस निर्णय को सही साबित कर दिया। लेकिन दूसरे ओवर में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बॉलिंग के लिए आए और यहीं से मोमेंटम श्रीलंका के फेवर में हो गया। अर्शदीप ने 3 नो बाल डाली जिस पर 1 छक्का, 1 चौका श्रीलंका ने जड़ा। श्रीलंका ने कुल 20 ओवर की बैटिंग में शानदार 206 रन बनाए और भारत को 207 रनों का टार्गेट दिया। भारतीय टीम बैटिंग करने उतरी तो शुरूआत बेहद खराब हुई और भारत के 5 विकेट सिर्फ 54 रनों पर ही गिर गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ने कमाल की बैटिंग करके भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। अंतिम ओवर में भारत को जीतने के लिए 21 रनों की दरकार रही लेकिन अक्षर पटेल का विकेट गिर गया और भारत यह मुकाबला 16 रनों से हार गया। फिलहाल 3 मैचों की सीरीज में भारत और श्रीलंका 1-1 की बराबरी पर पहुंच गए हैं।

Latest Videos

10 प्वाइंट में समझें कैसे हारा भारत

  • श्रीलंका की पारी के दूसरे ओवर में 3 नो बॉल पर 1 चौका, 1छक्का मिला
  • श्रीलंका ने पहले 8 ओवर में बिना विकेट गंवाए 80 रन बना डाले
  • 14वें ओवर तक भारत मैच में हावी रहा और धनंजय डिसिल्वा कैच आउट हुए
  • 15वें ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर लगातार छक्के पड़े और श्रीलंका हावी हुआ
  • 18वें ओवर में उमरान की पहली दो गेंद पर 1 चौका और 2 छक्के लगे
  • श्रीलंका ने अंतिम के 5 ओवर्स में कुल 93 रन बना डाला
  • भारतीय पारी के दूसरे ओवर में भारत के 2 विकेट गिरे
  • भारतीय पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर तीसरा विकेट गिरा
  • भारतीय पारी के 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पंड्या का विकेट गिरा
  • इंडिया की पारी के 16वें ओवर में सूर्यकुमार यादव कैच आउट हुए

नो बाल पर 22 रनों की वजह से हार गया भारत
भारतीय गेंदबाजों ने 20 ओवर के मैच में 22 रन सिर्फ नो बाल से दिए और मुकाबला 20 जगह 21 ओवर 1 गेंद का कर दिया। अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर में 3 नो बाल डाली। चौथा ओवर लेकर आए शिवम मावी ने भी नो बाल फेंकी। 19वें ओवर में फिर से अर्शदीप सिंह ने नो बाल डाली। उमरान मलिक ने भी एक नो बाल डाली जिस पर छक्का लगा। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 5 नो बॉल, शिवम मावी ने 1 और मलिक ने 1 बाल के जरिए कुल 22 अतिरिक्त रन दिए। जबकि भारत सिर्फ 16 रन मैच हारा। सोशल मीडिया पर फैंस ने भी इसी बात का मुद्दा बनाया कि भारतीय गेंदबाज नो बाल न डालते तो भारत यह मैच नहीं हारता।

यह भी पढ़ें

एशिया कप में कैसे होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत? जानें एशियन टीमों के 2 साल का फुल शेड्यूल
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'संभल, ज्ञानवापी, मथुरा की मस्जिदें...' Waqf Act पर फिर बरसे Asaduddin Owaisi , BJP पर साधा निशाना
'ममता बनर्जी उक्सा रहीं…' West Bengal CM Mamata Banerjee पर BJP नेता Shazia Ilmi का निशाना