सार
एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) के प्रेसीडेंड जय शाह (Jay Shah) ने अगले 2 साल का कैलेंडर घोषित कर दिया है। इससे साफ हो चुका है कि चिर प्रतिद्वंदी भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) एशिया कप में जरूर भिड़ेंगे क्योंकि दोनों एक ही ग्रुप में रखे गए हैं।
India V/S Pakistan In Asia Cup 2023. एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रेसीडेंट जय शाह ने 5 जनवरी को अगले दो साल के क्रिकेट कैलेंडर का ऐलान किया है। जय शाह ने पूरा शेड्यूल ट्विटर पर शेयर किया है। इसके अनुसार सितंबर 2023 में एशिया कप का आयोजन किया जाएगा और इस बार एशिया कप टी20 नहीं बल्कि वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाकिस्तान दोनों एक ही ग्रुप में रखे गए हैं और दोनों के बीच भिड़ंत होनी तय है।
कुल 145 मैचों का शेड्यूल जारी
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने 2023-24 में होने वाले टूर्नामेंट्स की घोषणा की है। इन दो सालों में पुरूष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट्स को मिलाकर कुल 145 मैच खेले जाएंगे। सितंबर 2023 में वनडे एशिया कप का ऐलान किया गया है और भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल हैं। हालांकि पिछले कुछ महीनों से भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप को लेकर बयानबाजी चल रही है क्योंकि जय शाह ने कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान में जाकर मैच नहीं खेलेगी। वहीं पाकिस्तान ने भी कहा था कि पाक टीम भी भारत में होने वाले वनडे विश्व में शिरकत नहीं करेगी। हालांकि नया शेड्यूल कुछ और ही कहानी कह रहा है।
एशिया कप में कुल 13 मैच होंगे
एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक एशिया कप 2023 में कुल 13 मैच खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज पर कुल 6 मैच खेले जाएंगे और एशिया की 6 टीमों को 3-3 के ग्रुप में बांटा गया है। इसके बाद दोनों ग्रुप से टॉप 2-2 टीमें सुपर-4 में पहुंचेगी और कुल 6 मैच के बाद दो टीमें फाइनल के लिए बचेंगी। एशिया कप के लिए भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश सीधे पहुंच चुकी हैं जबकि प्रीमियर कप में जीतने वाली टीम एशिया कप की छठी टीम होगी।
मेंस चैलेंजर कप- 10 टीमों के बीच 50 ओवर का मेंस चैलेंजर कप खेला जाएगा। इसमें बहरीन, सउदी अरब, भूटान, चीन, म्यामार, मालदीव, थाइलैंड और ईरान की टीमें होंगी। दो टीमों का ऐलान किया जाना अभी बाकी है। इस टूर्नामेंट में कुल 23 मैच होंगे। मार्च में मेंस अंडर-16 रीजनल टूर्नामेंट खेला जाएगा। इसमें रीजन वाइज कुल 8 टीमें होंगी।
मेंस प्रीमियर कप- चैंलेंजर कप की विनर और रनर अप टीमें मेंस प्रीमियर कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। यह टूर्नामेंट अप्रैल में खेला जाएगा जिसमें 50 ओवर के कुल 24 मैच खेले जाएंगे। इस कप के लिए 10 टीमें 5-5 के दो ग्रुप्स में बांटी जाएंगी। इनमें यूएई, नेपाल, कुवैत, कतर, ओमान, हांगकांग, सिंगापुर और मलेशिया की टीमें कंफर्म हो चुकी हैं।
वुमेंस टी20 इमर्जिंग एशिया कप- जून में वुमेंस टी20 इमर्जिंग एशिया कप खेला जाएगा। इसमें कुल 8 टीमें शामिल होंगी। पहले ग्रुप में इंडिया ए, पाकिस्तान ए, थाइलैंड और हांगकांग होगी। जबकि दूसरे ग्रुप में श्रीलंका ए, बांग्लादेश ए, यूएई और मलेशिया की टीमें होंगी।
ए चैलेंजर्स कप- अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में मेंस अंडर-19 क्रिकेट खेला जाएगा। इसकी शुरूआत अक्टूबर से होगी। इस टूर्नामेंट में 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है। पहले ग्रुप में बहरीन, सउदी अरब, भूटान, चीन और एक क्वालीफायर टीम होगी। दूसरे ग्रुप में म्यांमार, मालदीव, थाइलैंड, ईरान और क्वालीफायर टीम होगी।
मेंस अंडर-19 प्रीमियर कप- यह टूर्नामेंट में नवंबर 2023 में होगा। इसमें यूएई, कुवैत, नेपाल, कतर और 1 क्वालीफायर टीम होगी। दूसरे ग्रुप में ओमान, हांगकांग, सिंगापुर, मलेशिया और दूसरी क्वालीफायर टीम होगी। मेंस अंडर-19 एशिया कप- दिसंबर 2023 में मेंस अंडर-19 एशिया कप का आयोजन होगा।
मेंस टी20 चैलेंजर कप- फरवरी 2023 में मेंस टी20 चैलेंजर कप आयोजित होगा। वहीं मार्च में वुमेंस टी20 चैलेंजर कप खेला जाएगा। मेंस एंड वुमेंस टी20 प्रीमियर कप का आयोजन अप्रैल-मई 2024 में किया जाएगा। सितंबर-अक्टूबर 2024 में मेंस अंडर-19 एशिया कप और वुमेंस टी20 एशिया का आयोजन होगा।
मेंस अंडर-19 एशिया कप और इमर्जिंग एशिया कप- अक्टूबर 2024 में मेंस अंडर-19 एशिया कप का आयोजन होगा जबकि मेंस टी20 इमर्जिंग एशिया का आयोजन दिसंबर 2024 में किया जाएगा। इससे पहले नवंबर 2024 में अंपायर्स वर्कशाप का आयोजन किया जाएगा।
2024 में होगा महिला टी20 एशिया कप
एशियन क्रिकेट काउंसिल के मुताबिक सितंबर 2024 में महिला टी20 एशिया कप खेला जाएगा। इसके साथ ही इमर्जिंग एशिया कप भी खेला जाएगा। इसमें भी भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अलावा तीन क्वालीफायर्स टीमें हिस्सा लेंगी। यह कप जुलाई 2023 में खेला जाएगा। कैलेंडर के अनुसार अंडर-19 एशिया कप टूर्नामेंट्स भी खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें
Team India Full Schedule 2023: इस साल कब और कहां खेलेगी टीम इंडिया, यहां से पाएं पूरी डिटेल्स