भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टी-20 और टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. इसके तहत अब पहले टी-20 सीरीज खेली जाएगी.
नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका ( के बीच होने वाली टी-20 और टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। इसके तहत पहले दोनों टीमें पहले टी-20 सीरीज खेलेंगी. इसके बाद टेस्ट सीरीज. इसका पहला मुकाबला 24 फरवरी को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा। वहीं टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा,
मोहाली में खेलेंगे कोहली 100वां टेस्ट मैच
कार्यक्रम में बदलाव के बाद विराट कोहली अपना 100 वां टेस्ट बेंगलुरु के बजाय अब मोहाली में खेंलगें, बता दें कि अफ्रीका दोरे के दौरान वह 100 मैच खेलने से चूक गए थे, दरअसल वह अपने पीठ की दर्द के चलते दूसरा टेस्ट खेल नहीं पाए थे.
कोरोना के चलते लिया गया है निर्णय
ऐसा इससे किया गया है कि बायो-बबल का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ियों को अधिक पेशानी ना उठानी पड़े। तय कार्यक्रम के तहत भारत को वेस्टइंडीज सीरीज के बाद श्रीलंका के खिलाफ 25 फरवरी से बेंगलुरु में पहला टेस्ट मैच खेलना था और इसके बाद मोहाली में दूसरा टेस्ट होना था। वहीे ऐसी आशंका जताई रही है कि बेंगलुरु में डे नाइट टेस्ट मैच होगा.
13 मार्च से तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज होनी थी, जिसके पहले दो मैच मोहाली और धर्मशाला में होते जबकि तीसरा मैच 18 मार्च को लखनऊ में होता। अब बीसीसीआई ने कार्यक्रम में बदलाव किया है । 23 फरवरी को लखनऊ में वोट पड़ेंगे और इसके अगले दिन ही मैच खेला जाएगा। अगले दो टी-20 धर्मशाला में होंगे। हालांकि अभी तक सीरीज के नए कार्यक्रम की तारीखों को लेकर BCCI की तरफ से किसी तरह का ऐलान नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें- U19 World Cup 2022: AUS को हरा भारत फाइनल में, कप्तान यश ढुल और उप कप्तान शेख राशिद की शानदार बल्लेबाजी
शिखर धवन समेत कई सीनियर प्लेयर्स कोविड पॉजिटिव, West Indies सीरीज के लिए मयंक अग्रवाल टीम में शामिल