सार
अबतक के सात वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच चुकी भारतीय टीम (Indian Team) चार दफा चैंपियन रही है। पिछले वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम को बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
एंटीगुआ। U19 वर्ल्ड कप 2022 (U19 World Cup 2022) के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने आस्ट्रेलिया (India Vs Australia) को 96 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय अंडर 19 टीम लगातार चार बार से फाइनल में पहुंच रही है। अबतक के सात वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच चुकी भारतीय टीम (Indian Team) चार दफा चैंपियन रही है। पिछले वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम को बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भारत और इंग्लैंड के बीच खिताबी भिडंत होगी। इंग्लैंड भी एक बार का चैंपियन रह चुका है।
भारत ने पहले बल्लेबाजी का चुना
एंटीगुआ के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के सुपर लीग सेमीफाइनल 2 में भारतीय कप्तान यश ढुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, शुरूआती बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कप्तान यश ढुल और उपकप्तान शेख राशिद ने पारी संभाली। कप्तान यश ढुल शानदार शतकीय पारी खेली। ढुल ने 110 रनों की पारी खेली। जबकि उनका साथ देने वाले उप कप्तान शेख राशिद शतक बनाने से चूक गए। वह 108 गेंदों पर 94 रन बना सके। डेथ ओवरों में दिनेश बाना ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने चार गेंदों में 20 रन जोड़ दिए। आस्ट्रेलिया के जैक निस्बेट और विलियम साल्ज़मैन ने दो-दो विकेट झटके। पचास ओवरों की समाप्ति पर भारतीय टीम ने पांच विकेट खोकर 290 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।
भारतीय गेंदबाजों के आगे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर
हालांकि, भारत के 291 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी आस्ट्रेलियाई टीम कुछ खास न कर सकी। भारतीय गेंदबाजों के सामने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 200 रनों को भी न छू सके। ऑस्ट्रेलिया की टीम 41.5 ओवर में 194 रन बनाकर ढेर हो गई और मुकाबला 96 रन से हार गई। इस जीत के साथ भारतीय टीम लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंची है।