Sri Lanka vs India: बिछ गई बिसात, 2 दिन बाद होगा महासंग्राम, प्रैक्टिस सेशन में खिलाड़ियों ने बहाया जमकर पसीना

Published : Jul 16, 2021, 07:53 AM IST
Sri Lanka vs India: बिछ गई बिसात, 2 दिन बाद होगा महासंग्राम, प्रैक्टिस सेशन में खिलाड़ियों ने बहाया जमकर पसीना

सार

श्रीलंका बनाम भारत: शिखर धवन की अगुवाई वाली भारत की लिमिटेड ओवर की टीम का गुरुवार को रात की रोशनी में पहला प्रैक्टिस सेशन किया। जिसकी तस्वीर  बीसीसीआई ने ट्वीट की है।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम 18 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka) लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है। इससे पहले शिखर धवन की अगुवाई वाली भारत की व्हाइट बॉल टीम का गुरुवार को कोलंबो में रोशनी में पहला प्रैक्टिस सेशन था। बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर खिलाड़ी की तैयारी की फोटो शेयर कीं। जिसमें कोच राहुल द्राविड़ अपनी टीम को कुछ टिप्स देते नजर आ रहे हैं। यह सीरीज भारतीय टीम के लिए और भी खास है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में 5 नए खिलाड़ियों को जगह दी गई है। वहीं, पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन को सौंपी गई है। 

प्रैक्टिस सेशन की तस्वीर
गुरुवार को बीसीसीआई ने ट्विटर पर खिलाड़ियों के प्रैक्टिस सेशन की फोटो ट्वीट की और पोस्ट को कैप्शन दिया- "नेट हिट करने का समय। रोशनी के तहत हमारा पहला प्रैक्टिस सेशन अब शुरू होता है।" इससे पहले, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने श्रीलंका के खिलाफ भारत की आगामी लिमिटेड ओवरों की सीरीज के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की।

ऐसा होगा शेड्यूल
BCCI ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि, भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे और इतने ही T20I वाले इस दौरे की शुरुआत अब 18 जुलाई, 2021 से होगी। तीन वनडे अब 18, 20 और 23 जुलाई को खेले जाएंगे। जबकि तीन टी20 मैच 25, 27 और 29 जुलाई को होंगे।

इस वजह से स्थगित हुए मैच
शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम को मंगलवार से वनजे सीरीज खेलनी थी, लेकिन श्रीलंका के खेमे में हाल ही में COVID-19 मामलों के कारण, दौरा 18 जुलाई से शुरू करने का फैसला किया। हालांकि अब खिलाड़ी ठीक है और श्रीलंका लौट आए है। श्रीलंका की टीम अपने इंग्लैंड दौरे पर एक भी मैच जीतने में सफल नहीं रही। उसे टी20 में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा और वनडे सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, भारतीय टीम आईपीएल के बाद कोई सीरीज खेलने वाली है।
 
यहां देखें भारत श्रीलंका के मैच 
भारत और श्रीलंका के बीच शुरू होने वाली लिमिटेड ओवरों की सीरीज का लाइव टेलीकास्ट दूरदर्शन पर किया जाएगा। इसके अलावा सोनी स्‍पोर्ट्स नेटवर्क इस सीरीज का ऑफिशियल टेलीकास्ट पार्टनर है, लेकिन अब डीडी स्‍पोर्ट्स पर भी इन मैचों के प्रसारण के अधिकार मिल गए हैं। टीवी के साथ-साथ इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर भी देखने को मिलेगी। वनडे के सभी मैच दोपहर 2.30 बजे से आर. प्रेमदासा स्‍टेडियम, कोलंबो में खेले जाएंगे। वही, टी20 मैच का समय शाम 7 बजे से है। 

ये भी पढ़ें- Road to Tokyo 2020 ओलंपिक क्विज़ में हिस्सा लें और हर दिन भारतीय टीम की जर्सी जीतने का मौका पाएं

धोनी-कोहली और पंत की नकल करते नजर आया ये खिलाड़ी, युजवेंद्र चहल ने झट से किया नाम गेस

PREV

Recommended Stories

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ा विवाद, 4 खिलाड़ियों पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप
भारत-पाक नो हैंडशेक से लेकर एशिया कप ट्रॉफी विवाद तक: 2025 की 5 सबसे बड़ी क्रिकेट कंट्रोवर्सी