सुनील गावस्कर ने कोहली पर निशाना साधते हुए कहा कि टीम इंडिया में अलग-अलग प्लेयर्स के लिए अलग-अलग नियम होते हैं। उन्होंने टीम मैनेजमेंट पर कई सवाल उठाए और कहा कि टीम में खिलाड़ियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (virat kohli) अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए पैटरनिटी लीव पर हैं। ऐसे में कई लोगों को ये बात खटक रही है। उन्ही में एक है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)। हाल ही में गावस्कर ने कोहली पर हमला बोला और कहा कि टीम इंडिया में अलग-अलग प्लेयर्स के लिए अलग-अलग नियम होते हैं। उन्होंने टीम मैनेजमेंट पर कई सवाल उठाए और कहा कि टीम में खिलाड़ियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। विराट कोहली को पैटरनिटी लीव की परमिशन मिल जाती है। वहीं, टी नटराजन IPL के दौरान ही पिता बन गए थे, लेकिन वे अब तक अपनी बेटी को नहीं देख सके है।
अश्विन का उदाहरण देकर लगाया भेदभाव का आरोप
सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स स्टार के लिए एक कॉलम में लिखा कि 'अगर टीम के स्पिनर आर अश्विन एक मैच में विकेट नहीं लेते हैं तो उन्हें अगले मैच से बाहर कर दिया जाता है। जबकि, कुछ खिलाड़ियों के लिए ऐसा नहीं होता है। भले ही वे एक खेल में असफल हो जाते हैं और उन्हें एक और मौका मिलता है। लेकिन अश्विन के लिए दूसरा नियम लागू होता है।'
इतना ही नहीं गावस्कर ने नटराजन को लेकर भी कहा कि 'एक और खिलाड़ी, जिसे लेकर नियम अलग है। लेकिन वह इसके बारे में बोल नहीं सकता, क्योंकि वह नया है। उन्होंने कहा कि कहा, 'नटराजन आईपीएल प्लेऑफ के दौरान पहली बार पिता बने थे। उन्हें सीधे यूएई से ऑस्ट्रेलिया ले जाया गया और फिर उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए वहीं बने रहने के लिए कहा गया, लेकिन प्लेइंग इलवेन में नहीं, बल्कि एक नेट गेंदबाज के रूप में।' ऐसे में वह अब तक अपनी बच्ची की शक्ल भी नहीं देख पाए है।
गावस्कर के निशाने पर पहले भी आ चुके हैं कोहली
ये कोई पहली बार नहीं है, जब सुनील गावस्कर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पर निशाना साध रहे हो, इससे पहले भी वह आईपीएल 2020 को दौरान विराट और उनकी पत्नी को लेकर आपत्तिजनक कमेंट कर चुके हैं। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने गावस्कर को जमकर ट्रोल भी किया था।