सुपरमैन बन साहा ने हवा में डाइव लगाकर लिया कैच, लोगों ने बताया धोनी से बेहतर कीपर

रिद्धीमान साहा की शानदार विकेटकीपिंग का पहला नजारा अफ्रीका की दूसरी पारी के छठवें ओवर में देखने को मिला, जब उमेश यादव की गेंद पर अफ्रीकी बल्लेबाज थ्यूनस डिब्राएन ने फाइन लेग पर शॉट खेला।

Asianet News Hindi | Published : Oct 13, 2019 10:12 AM IST / Updated: Oct 13 2019, 03:47 PM IST

पुणे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में चौथे दिन भारत के विकेटकीपर रिद्धीमान साहा ने शानदार विकेटकीपिंग की। साहा ने अफ्रीका की दूसरी पारी में दो शानदार कैच पकड़े और अपनी टीम को अहम मौकों पर विकेट दिलाने में गेंदबाजों की मदद की। 

पुणे में दिखा सुपरमैन साहा
रिद्धीमान साहा की शानदार विकेटकीपिंग का पहला नजारा अफ्रीका की दूसरी पारी के छठवें ओवर में देखने को मिला, जब उमेश यादव की गेंद पर अफ्रीकी बल्लेबाज थ्यूनस डिब्राएन ने फाइन लेग पर शॉट खेला। शॉट खेलने के बाद बल्लेबाज चौके की उम्मीद कर रहा था, लेकिन गेंद और बाउंड्री के बीच में साहा आ गए और शानदार कैच लपककर डिब्राएन की पारी को वहीं समाप्त कर दिया। साहा के इस कैच को सभी अंपायर सहित सभी खिलाड़ी देखते ही रह गए। दरअसल उमेश की यह गेंद लेग स्टंप के बाहर थी। ऐसी गेंदों पर बड़ी आसानी से चौका मिलता है, पर साहा ने अपनी कीपिंग से न सिर्फ चौका रोका बल्कि खराब गेंद पर भी उमेश यादव को विकेट दिला दिया। इस कैच के बाद सभी साहा को सुपरमैन की उपाधि दे रहे हैं। 

Latest Videos

देखें वीडियो-  http://www.bcci.tv/videos/id/8185/fly-catch-saha-style

अश्विन की गेंद पर दिखाए शानदार रिफ्लेक्सेस
साहा ने अपनी कीपिंग का एक और शानदार नमूना दिखाया अफ्रीका की दूसरी पारी के 24वें ओवर में, जब उन्होंने अश्विन की गेंद पर अफ्रीकी कप्तान प्लेसिस को पवेलियन भेज दिया। अश्विन ने यह गेंद फ्लाइट करने की बजाय तेज गति से फेंकी थी, जिस पर प्लेसिस के बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और गेंद उनके थाईपैड से टकराकर साहा की तरफ गई। साहा कैच के लिए तैयार थे, पर गेंद ज्यादा नीची होने के कारण उनसे छिटक गई। इसके बाद साहा ने लगातार कोशिश जारी रखी और चौथे प्रयास में डाइव लगाकर कैच पूरा किया। 

देखें वीडियो- http://www.bcci.tv/videos/id/8187/juggling-saha-grabs-another-one

फैंस कह रहे धोनी से बेहतर कीपर 
साहा के दो शानदार कैच देखने के बाद दर्शक उनके दीवाने हो रहे हैं। उनके एक चाहने वाले ने कहा कि बेशक स्टंपिंग के मामले में धोनी का कोई जवाब नहीं था, पर साहा तेज गेंदबाजों के सामने भी शानदार कीपिंग करते हैं, जो कि उनको ओवरऑल धोनी से बेहतर कीपर बनाता है। हालांकि धोनी के फैन ने इस बात पर बहस भी सुरू कर दी, पर एक्सपर्टस् ने भी इस बात पर सहमति जताई है। 

मैच में भारत ने दर्ज की शानदार जीत 
पहले बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन और फिर गेंदबाजों की दमदार गेंदबाजी और साहा की शानदार कीपिंग के दम पर भारत ने इस मैच को अपने नाम कर लिया। भारत की पहली पारी के 601 रनों के जवाब में अफ्रीका पहली पारी में 275 और दूसरी पारी में 189 रन ही बना सकी और भारत ने पारी और 137 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।    
 

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल