इस खिलाड़ी ने पंत को बताया कन्फ्यूज्ड, कहा- मैं 4 नंबर पर खेल सकता हूं

छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया में नंबर 4 पर बल्लेबाजी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। महेंद्र सिंह धोनी की जगह टीम में शामिल हुए रिषभ पंत लगातार इस नंबर पर खेल रहे हैं, लेकिन वे अभी तक छाप छोड़ने में नाकाम साबित हुए हैं। उधर, लंबे वक्त से टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना ने इस नंबर पर बल्लेबाजी करने की इच्छा जाहिर की है।

चेन्नई.  छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया में नंबर 4 पर बल्लेबाजी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। महेंद्र सिंह धोनी की जगह टीम में शामिल हुए रिषभ पंत लगातार इस नंबर पर खेल रहे हैं, लेकिन वे अभी तक छाप छोड़ने में नाकाम साबित हुए हैं। उधर, लंबे वक्त से टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना ने इस नंबर पर बल्लेबाजी करने की इच्छा जाहिर की है।

द हिंदू से बातचीत में सुरेश रैना ने कहा, मैं टीम इंडिया में चार नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता हूं। मैंनै पहले भी इस नंबर पर बल्लेबाजी की है और अच्छा किया। मैं आने वाले टी-20 वर्ल्डकप में अवसर की ओर देख रहा हूं। 

Latest Videos

2 साल से नंबर चार पर स्थाई बल्लेबाज नहीं
पिछले 2 साल से चार नंबर स्लॉट को लेकर बहस जारी है। पहले इस नंबर पर अंबाती रायडू बल्लेबाजी करने आते थे। वर्ल्ड के ठीक पहले इस नंबर पर विजय शंकर को भेजा गया। लेकिन उनके चोटिल होने के बाद से रिषभ पंत इस नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। सही प्रदर्शन ना कर पाने के चलते पंत की लगातार आलोचना हो रही है। 

कन्फ्यूज्ड नजर आ रहे हैं पंत- रैना
रैना ने अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में खेला था। रैना ने वनडे में 5615 रन, और टी-20 में 1604 रन हैं। रैना ने पंत के बारे में कहा कि वे कन्फ्यूज्ड नजर आ रहे हैं। उन्हें बैठाकर समझाने की जरूरत है। वे अपना नेचुरल खेल नहीं खेल रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि वे अभी किसी के दिशा-निर्देश के मुताबिक खेल रहे हैं लेकिन ये काम नहीं कर रहा।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा