रणजी ट्रॉफी में भी सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक पारी, हैदराबाद के खिलाफ कमबैक में की ताबड़तोड़ बैटिंग

अभी तक टी20 क्रिकेट में विस्फोटक पारियां खेल रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने रणजी ट्रॉफी मुकाबले में भी कमाल की बैटिंग जारी रखी है। 2022 में सर्वाधिक रन बनाने वाले सूर्या का बल्ला डोमेस्टिक क्रिकेट में भी खूब चल रहा है।
 

Suryakumar Yadav Ranji Trophy. साल 2022 और सूर्यकुमार यादव की बैटिंग यह दो चीजें हमेशा याद रखी जाएंगी। टी20 क्रिकेट में अपनी बैटिंग से विपक्षियों की हवा बिगाड़ने वाले सूर्यकुमार यादव का बल्ले घरेलू क्रिकेट में भी खूब रन उगल रहा है। रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए सूर्या ने हैदराबाद के खिलाफ 90 रनों की विस्फोटक पारी खेली है। करीब 3 साल के बाद रणजी क्रिकेट में वापसी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके हैदराबाद की टीम को बड़ा झटका दिया है।

90 रनों में ठोंके 15 चौके
हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में सूर्यकुमार यादव ने 80 गेंद पर 90 रनों की पारी खेली है। 112.50 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करने वाले इस विस्फोटक खिलाड़ी ने 15 चौके और 1 छक्का जड़ा। सूर्या की पारी के दम पर ही मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 2 विकेट खोकर ही 200 का आंकड़ा पार कर लिया। टी20 क्रिकेट में शानदार पारियां खेलने वाले सूर्या ने हाल ही में कहा था कि उनका सपना टेस्ट क्रिकेट खेलना है लेकिन उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टीम में शामिल नहीं किया गया है। दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम में टेस्ट क्रिकेट से ही डेब्यू किया था लेकिन पिछले कई वर्षों से वे टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं।

Latest Videos

कैसा रहा 2022 का साल
सूर्यकुमार यादव और 2022 का साल मानों दोनों के बीच चोली दामन का साथ रहा हो। इस साल इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया की तरफ से शानदार बैटिंग की है। यह साल सूर्या के लिए किसी सपने की तरह है। टी20 क्रिकेट में इस कैलेंडर ईयर में वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 2022 में सूर्या ने कुल 31 पारियां खेली 187 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 1164 रन ठोंक डाले। इस साल उन्होंने कुल 2 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं। टी20 इंटरनेशनल में 1 साल में दो शतक लगाने वाले वे दूसरे भारतीय प्लेयर बने हैं। हालांकि वनडे क्रिकेट में उनका बल्ला ज्यादा नहीं चल पाया।

यह भी पढ़ें

आज के दिन: यह खिलाड़ी बिना विकेट पर पहुंचे ही हो गया आउट, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहली बार था ये इतिहास

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
संगम किनारे तैरती रोशनी, अद्भुत है महाकुंभ 2025 का रात का नजारा #Shorts #Mahakumbh2025
आतिशी ने बाप बदल डाला...? किसने दिया यह आपत्तिजनक बयान
प्रयागराज महाकुंभ में मौन व्रत वाले बाबा का अंदाज हुआ वायरल
वक्फ की जमीन पर Mahakumbh 2025? जानें मौलाना के दावे का सच । Waqf Board