अक्टूबर में होने वाले T-20 वर्ल्ड कप पर ग्रहण, BCCI ने कहा-हालात सामान्य होने के बाद होगा निर्णय

अक्टूबर-नवंबर में होने वाले T-20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर संकट के बदल मंडरा रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कहा है कि कोरोना वायरस की स्थिति सामान्य होने के बाद ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 27, 2020 12:54 PM IST / Updated: Apr 27 2020, 06:32 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले T-20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर संकट के बदल मंडरा रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कहा है कि कोरोना वायरस की स्थिति सामान्य होने के बाद ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बीते गुरुवार को मुख्य कार्यकारी समिति की बैठक हुई थी, लेकिन इस बैठक में इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के भविष्य को लेकर किसी तरह का फैसला नहीं लिया जा सका। 

BCCI का कहना है कि कोरोना वायरस और इसके प्रभाव के कारण अक्टूबर और नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप का होना संभव नहीं लग रहा है। BCCI के एक अधिकारी ने कहा कि इस आयोजन को लेकर कई बातों पर ध्यान दिया जाएगा, लेकिन वो तब संभव हो सकेगा जब हालात सामान्य हो जाएंगे। विश्व में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते इस आयोजन पर ग्रहण लगता दिख रहा है। 

लोगों को इकट्ठा करना ही सोचनीय मुद्दा 
BCCI के अधिकारी ने बताया, 'ईमानदारी से कहूं तो अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप होना मुश्किल लग रहा है, इस समय इतने लोगों को इकट्ठा करने के बारे में सोचना भी मुश्किल है। उन्होंने बताया कि इस समय आप नहीं जानते कि विदेशों का सफर करना कब सुरक्षित होगा। कोई कह रहा है जून में, कोई कह रहा है इसके भी बाद। ऐसे में यातायात खुल जाए तब ही इसके बाद इसके प्रभाव को लेकर समीक्षा की जाएगी।'

कैसे होगी इकट्ठा होने वाले लोगों की सुरक्षा 
BCCI के अधिकारी ने कहा कि क्या आईसीसी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस पूरी प्रक्रिया में शामिल लोगों की जिंदगी की गारंटी लेंगे। उन्होंने कहा, 'सवाल यह है कि क्या सीए और आईसीसी इतने बड़े टूर्नामेंट में शामिल होने वाले लोगों की जिम्मेदारी लेगी। इसके बाद सरकार पर बात आ जाती है। क्या ऑस्ट्रेलियाई सरकार यह जोखिम ले सकती है? अगर ऐसा है तो मंजूरी की टाइमलाइन क्या होगी। 
 

Share this article
click me!