कोरोना संकट के बीच यह देश आराम से खेल रहा है क्रिकेट, हजारों दर्शक भी पहुंच रहे हैं स्टेडियम

बतादें कि करीब 3 लाख की आबादी वाले वनातु में अभी तक एक भी कोरोना वायरस का केस नहीं मिला है। यही कारण है कि यहां पर खेलों का आयोजन शुरू हो गया है और हजारों दर्शक इन मैचों को देखने क्रिकेट स्टेडियम भी पहुंच रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 26, 2020 9:29 PM IST / Updated: Apr 27 2020, 03:03 AM IST

पोर्ट विला. कोरोना वायरस के कारण जहां कई क्रिकेट टूर्नामेंट या तो स्थगित कर दिए गए हैं या फिर उन्हें रद्द कर दिया गया है। वहीं एक देश ऐसा भी सामने आया है जहां क्रिकेट को शुरू कर दिया गया है। जी हां, वनातू में इस महामारी के बीच महिला क्रिकेट को शुरू किया गया है। यहां 25 अप्रैल को महिला घरेलू क्रिकेट लीग का फाइनल खेला गया, जिसे लाखों लोगों ने टीवी पर लाइव देखा।

यह एक मात्र देश जहां इस वक्त भी खेला जा रहा है क्रिकेट

दरअसल, दक्षिण प्रशांत क्षेत्र का यह ऊष्णकटिबंधीय द्वीप शायद ही एकमात्र जगह है जहां इस समय क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है। यहां तक कि खुद वनातु क्रिकेट संघ ने लोगों से इस मैच को देखने के लिए आने की भी अपील की थी। वनातू क्रिकेट संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेन डेट्ज ने इस मैच को स्टेडियम में देखने के लिए दर्शकों को आमंत्रित किया था। इस मैच का लाइव प्रसारण भी किया गया जिसे लाखों लोगों ने अपने घरों से देखा। शनिवार को इस टूर्नामेंट में महिला टी-20 फाइनल खेला गया जिसमें मेले बुल्स ने जीत हासिल की।

बतादें कि करीब 3 लाख की आबादी वाले वनातु में अभी तक एक भी कोरोना वायरस का केस नहीं मिला है। यही कारण है कि यहां पर खेलों का आयोजन शुरू हो गया है और हजारों दर्शक इन मैचों को देखने क्रिकेट स्टेडियम भी पहुंच रहे हैं। 

दुनिया में कोरोना वायरस की स्थिति

दुनिया में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। दुनिया के 210 देशों में 29 लाख 38 हजार 294 पॉजिटिव मरीज हैं। जबकि 2 लाख 3 हजार 796 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस संक्रमण के शिकार 8 लाख 41 हजार 646 लोग ठीक भी हो चुके हैं। यही कारण है कि कई क्रिकेट टूर्नामेंट या तो स्थगित कर दिए गए हैं या फिर उन्हें रद्द कर दिया गया है।

Share this article
click me!