वर्ल्ड कप T20 में सिकंदर का तूफान, तिनके की तरह उड़ गई आयरलैंड की टीम

टी20 विश्वकप के क्वालीफाइंग राउंड में जिम्बाबवे की टीम ने सुपर 12 में पहुंचने का आधा रास्ता तय कर लिया है। 17 अक्टूबर को हुए मैच में जिम्बाबवे ने आयरलैंड की टीम को 31 रनों से पराजित कर दिया है। श्रीलंका और वेस्टइंडीज की हार के बाद जिम्बाबवे की जीत ने टी20 विश्वकप को और भी रोमांचक बना दिया है।
 

Zimbabwe Wins Over Ireland. टी20 विश्वकप के क्वालीफाइंग राउंड के मैच में जिम्बाबवे की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए आयरलैंड को 31 रनों से करारी शिकस्त दी है। पहले दो उलटफेर के बाद फैंस को उम्मीद थी कि जिम्बाबवे की टीम भी आयरलैंड से हार जाएगी लेकिन इस बीच सिकंदर ने मोर्चा संभाला और जिम्बाबवे की टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाकर सुपर-12 में जाने का रास्ता साफ कर दिया।  

जिम्बाबवे ने दिया 175 रनों का टार्गेट
टी20 विश्वकप के दौरान सोमवार 17 अक्टूबर को जिम्बाबवे बनाम आयरलैंड का मुकाबला हुआ। जिम्बाबवे की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 174 रन बना डाले। इसमें  जिम्बाबवे के बैट्समैन सिकंदर रजा का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने सिर्फ 48 गेंद खेलकर 82 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वहीं वेस्ले ने 19 गेंद पर 22 रन बनाए। जबकि ल्यूक जोंगवे ने 10 गेंद पर 20 रनों की शानदार पारी खेली। आयरलैंड के गेंदबाज लिटिल ने ने 4 ओवर में 24 रन खर्च करके 3 विकेट लिए। सिमी सिंह ने 3 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट हासिल किए जबकि मार्क अडैर ने 4 ओवर में 39 रन खर्च किए लेकिन 2 विकेट लेने में कामयाब रहे।

Latest Videos

आयरलैंड ने बनाए 143 रन
जिम्बाबवे द्वारा दिए गए 176 रनों का पीछा करने उतरी आयरलैंड की पूरी टीम यानि 9 विकेट गिर गए लेकिन वे 20 ओवर में सिर्फ 143 रन ही बना सके। आयरलैंड की तरफ से कटिस कैम्फ ने 22 गेंद पर 27 रनों की पारी खेली। जार्ज डोकरेल ने 20 गेंद पर 24 रन बनाए जबकि डेलानी ने 20 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। जिम्बाबवे के गेंदबाज मुजारबानी ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं चतारा ने 4 ओवर में 22 रन खर्च किए और 2 विकेट लिए। जबकि रिचर्ड नगारवा ने भी 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया।

मैच का पहला टर्निंग प्वाइंट
सिकंदर रजा ने इस मैच में शानदार बैटिंग का मुजाहिरा पेश किया और टी20 के हिसाब से रन बनाए। 50 से भी कम गेंदो पर 82 रनों की सिकंदर रजा की पारी मैच का पहला टर्निंग प्वाइट रहा, जहां से जिम्बाबवे ने जीत का रास्ता चुना।

मैच का दूसरा टर्निंग प्वाइंट
ब्लेसिंग मुजारबानी ने शुरूआती विकेट लेने के साथ ही पारी में कुल 3 विकेट लेकर आयरलैंड की कमर तोड़ दी। वहीं दूसरी ओर जिम्बाबवे के फील्डर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ रन रोके बल्कि विकेट भी लिए। यह प्रयास टीम की जीत का कारण बना।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup में टीम इंडिया के 5 चमत्कार: विराट का सुपरमैन कैच, 19वें ओवर का भूत और शमी का बवंडर
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts